उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वरुणा कॉरिडोर का निरीक्षण करने बाइक से निकले कमिश्नर, खामियां देख लगाई क्लास - वाराणसी की खबर

यूपी के वाराणसी में गुरुवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वरुणा कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. कॉरिडोर कई जगहों पर बदहाल स्वरूप में दिखाई दिया. इस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई.

 बाइक पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल के साथ नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण करते हुए.
बाइक पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल के साथ नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण करते हुए.

By

Published : Sep 11, 2020, 9:41 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की सीधे निगरानी कर रहे हैं. यही वजह है कि अधिकारी अब एसी कमरों को छोड़कर सड़क पर उतर कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी में गुरुवार को देखने को मिला. कमिश्नर दीपक अग्रवाल बाइक पर वरुणा कॉरिडोर का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान तमाम खामियां मिलीं. मौके पर उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

वरुणा कॉरिडोर तैयार होने में लगेगा समय

वाराणसी में 201 करोड़ रुपये की लागत से वरुणा कॉरिडोर का निर्माण कार्य अभी जारी है. अखिलेश सरकार में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को खत्म होने में अभी कुछ और समय लगेगा, लेकिन इसके पहले यहां पर ई-रिक्शा और ऑटो के लिए एक पाथ-वे तैयार किया गया है. इसका जायजा लेने कमिश्नर दीपक अग्रवाल पहुंचे. इस दौरान इंटरलॉकिंग के सीमेंटेड पत्थर उखड़ने और नदी के मुहाने पर बनी रेलिंग के पिलर गिरने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई. मौके पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को फटकार लगाते हुए तत्काल इसे दुरुस्त करने का आदेश दिया.

कीचड़ में फंसा कमिश्नर का जूता, अधिकारियों को लगाई फटकार

शास्त्री घाट पर निरीक्षण के दौरान कमिश्नर के साथ वाराणसी डेवलपमेंट अथॉरिटी के वीसी राहुल पांडे भी मौजूद थे. शास्त्री घाट से चौकाघाट के बीच सिंचाई विभाग की ओर से तैयार कराए जा रहे वरुणा कॉरिडोर के कई जगहों पर बदहाल स्वरूप दिखाई दिया. और तो और निरीक्षण के दौरान गंदगी और कीचड़ में कमिश्नर का जूता भी फंस गया. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए नगर निगम के कर्मचारियों की जमकर क्लास ली. वहीं नक्खीघाट पर गंदगी के साथ नदी के दूसरी तरफ पाथ-वे का निर्माण न होने पर कमिश्नर ने तत्काल इसे पूरा कराने का निर्देश दिया.

ई-रिक्शा कॉरिडोर के वैकल्पिक मार्ग का लिया जायजा

वरुणा कॉरिडोर की खामियों के साथ ई-रिक्शा कॉरिडोर के वैकल्पिक मार्ग की भी कमिश्नर ने पड़ताल की. हालांकि कमिश्नर ने यह माना है कि अभी यह पाथ-वे ई-रिक्शा और ऑटो के लिए सुरक्षित नहीं है. नदी का पानी अभी बढ़ा हुआ है, इसके कम होने के बाद ही चीजें सामान्य हो सकती हैं. योजना के तहत ई-रिक्शा कॉरिडोर के लिए शास्त्री घाट पर नक्खीघाट पर एक रैंप तैयार कराया जा रहा है. पुराने पुल पर यह रैंप बनेगा और प्लस के सहारे एलिवेटेड बनाया जाएगा. इस वैकल्पिक मार्ग के बनने के बाद शहर में ई-रिक्शा और ऑटो का लोड वरुणापार एरिया में कम होगा, साथ ही इससे लोगों को भी काफी सहूलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details