वाराणसी:कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने औद्योगिक आस्थान करखियाव की खस्ताहाल सड़कों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने हर हाल में 15 अक्टूबर तक इन सड़कों को ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कमिश्नर ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि औद्योगिक आस्थान करखियाव में बनने वाली नई सड़कों के लिए तत्काल टेंडर आदि की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए. इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- मंडलायुक्त ने किया औद्योगिक आस्थान करखियाव का औचक निरीक्षण.
- खस्ताहाल सड़कों को देखकर कमिश्नर ने जताई नाराजगी.
- सड़कों को 15 अक्टूबर तक ठीक कराने का निर्देश.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सोमवार को पिण्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ औद्योगिक आस्थान करखियाव की सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मौके पर ही अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने महाप्रबंधक यूपीसीडा को निर्देशित किया कि औद्योगिक आस्थान करखियाव की सड़क, नाली एवं स्ट्रीट लाइट पर उद्यमियों से प्राप्त किए जाने वाले धनराशि का अधिक से अधिक उपभोग सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने उद्यमियों को बैंक की सुविधा मुहैया कराने के लिए यूपीसीडा के प्रशासनिक कार्यालय भवन में किसी बैंक की शाखा खोलने के लिए बैंकों को आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया.