उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए अब पुलिस कर्मियों को नहीं होगा भटकना, शुरू हुई नई व्यवस्था

कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी बखूबी साथ निभाया. महामारी के दौर में पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया जिसे देखकर लोगों ने प्रेरणा ली. संक्रमण के दौर में लोगों की मदद करते करते स्वयं पुलिसकर्मी भी कोरोना की जद में आ गए और कई मर्तबा उन्हें इलाज के लिए दर-दर भटकना भी पड़ा. लेकिन अब पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वाराणसी कमिश्नर के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए अस्थाई कोविड वअस्पताल की स्थापना की गई है,

पुलिस कर्मियों को नहीं होगा भटकना

By

Published : Jun 14, 2021, 3:54 AM IST

Updated : Jun 16, 2021, 1:43 PM IST

वाराणसी:कोरोना महामारी की जंग में डॉक्टर के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी बखूबी साथ निभाया. महामारी के दौर में पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया जिसे देखकर लोगों ने प्रेरणा ली. संक्रमण के दौर में लोगों की मदद करते करते स्वयं पुलिसकर्मी भी कोरोना की जद में आ गए और कई मर्तबा उन्हें इलाज के लिए दर-दर भटकना भी पड़ा. लेकिन अब पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि वाराणसी कमिश्नर के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए अस्थाई कोविड वअस्पताल की स्थापना की गई है, जहां पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ वाराणसी कमिश्नरका इलाज होगा. जिससे वह इस महामारी की जंग में खुद को सुरक्षित रखते हुए लोगों की मदद कर सके.

पुलिस कर्मियों को नहीं होगा भटकना
वाराणसी कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि कोरोना से जंग लड़ने में पुलिसकर्मियों ने अपनी जी जान लगा दी और लोगों की मदद की. इस जंग में वह सुरक्षित रहें इसी के लिए कोविड केयर सेंटर फॉर पुलिस फोर्स नाम से एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया है, जहां पर पुलिस के जवानों का इलाज होगा. महामारी के दौर में संक्रमित होने के बाद उन्होंने इलाज के लिए परेशान होना पड़ा था. लेकिन अब उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. वाराणसी के जेपी मेहता रोड पर एक बिल्डिंग में अस्थाई अस्पताल को बनाया गया है, जहां पर पुलिसकर्मी की देखभाल विशेषज्ञों की देखरेख में होगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी 5 बेड का स्थाई अस्पताल है जहाँ भी जवानों का इलाज़ किया जाता है.रहेंगी ये सुविधाएं



कमिश्नर ने बताया कि इस अस्पताल में 45 बेड लगे हुए हैं, जिन में ऑक्सीजन युक्त बेड भी शामिल है. यहां पर कोविड प्रोटोकॉल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है. अस्पताल में दवाएं, पौष्टिक भोजन व जांच की सभी व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने बताया कि जवानों की अच्छी देखरेख हो इसके लिए चिकित्सक व फार्मासिस्ट समेत सात लोगों के चिकित्सकीय दल कप यहां तैनात किया गया हैं, जिससे पुलिसकर्मियों के इलाज में कोई समस्या न हो.

पुलिस कर्मियों को नहीं होगा भटकना
तीसरी लहर को तैयार है हम



कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि पूरे जिले में 5034 पुलिसकर्मी है जिनकी सुरक्षा को देखते हुए हम तीसरी लहर की भी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि दूसरी लहर में महज 2.02% ही पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं, जो अब स्वस्थ हो करके अपने ड्यूटी में लगे हुए हैं. वर्तमान में महज 15 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, जोकि होम आइसोलेशन में हैं. लेकिन फिर भी तीसरी लहर में किसी भी सुविधा की कमी न हो, पुलिसकर्मियों को पूरा इलाज मिल सके उसके लिए हम अभी से तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए अस्पताल के साथ-साथ वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान भी चलाया गया, जिसमें मात्र 160 पुलिसकर्मी ही टीका नहीं लगा पाए. जिनमें गर्भवती महिलाएं व धात्री माताएं शामिल है. इसके साथ ही जवानों को सुरक्षित रखने थर्मल स्कैनिंग, एंटीजन टेस्ट, के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हैं जिससे वो सुरक्षित रहते हुए लोगो की मदद कर सके.

पुलिस कर्मियों को नहीं होगा भटकना
Last Updated : Jun 16, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details