उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जी-20 के मेहमानों के एक खास किताब बताएगी काशी के विकास की गाथा, पांस भाषाओं में बनी है बुक

जी-20 के मेहमान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 11 जून को पहुंच जाएंगे. 13 जून तक चलने वाली समिट में इस बार जी 20 देशों के विकास मंत्री शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 7:55 PM IST

वाराणसी में 11 जून से होने वाले जी-20 सम्मेलन पर संवाददाता प्रतिमा तिवारी की खास रिपोर्ट

वाराणसी: जी-20 देशों के डेलीगेट्स वाराणसी आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें वाराणसी का परिचय कराने की योजना तैयार की जा रही है. काशी का परिचय कराने के लिए पर्यटन विभाग ने कॉफी टेबल बुक देने का विचार किया है. इसके माध्यम से सभी डेलीगेट्स को काशी में हुए विकास से लेकर यहां की संस्कृति से परिचय कराया जाएगा. इसके साथ ही सभी डेलीगेट्स कॉफी टेबल बुक को अपने साथ ले जाएंगे. विभाग ने इसे एक किट के रूप में तैयार कराया है.

11 जून को काशी आ रहे जी-20 के मेहमानःजी-20 देशों के विकास मंत्रियों का सम्मेलन 11 से 13 जून तक काशी में होने जा रहा है. जी-20 देशों के विकास मंत्रियों को और दूसरे मेहमानों को पांच भाषाओं में कॉफी टेबल बुक भेंट की जाएगी. पर्यटन विभाग ने चीन, जापान और कोरियन भाषा में इसका अनुवाद कराया है. हिन्दी और अंग्रेजी में भी कॉफी टेबल बुक रहेगी.

कॉफी टेबल बुक बताएगी काशी का विकासःपर्यटन उप निदेशक वाराणसी मंडल आरके रावत ने बताया कि बनारस के टूरिज्म विभाग द्वारा इसे तैयार कराया गया है, जिसमें घाटों का इतिहास, हैरिटेज के बारे में, पिछले 10 साल में क्या-क्या विकास के कार्य हुए हैं, के बारे में लिखा गया है. इसके साथ ही देव दीपावली पर जो कॉफी टेबल बुक बनी थी उसे भी तैयार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसे एक किट के रूप में डेलीगेट्स को बांटा जाएगा. यहां का इतिहास, यहां का टूरिज्म और यहां का कल्चर उन्हें बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंग्रेजी, हिन्दी में इसे तैयार किया गया है. जापानी, कोरियन, चीनी भाषा में भी कॉफी टेबल बुक छपी है.

ये भी पढ़ेंः कुत्ता पालने के शौकीन हैं तो जान लें ये नियम, नहीं तो देना पड़ेगा भारी जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details