उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण के लिए समय पर पहुंचे वरना खराब हो सकती है डोज : सीएमओ - वाराणसी में कोरोना टीकाकरण

केंद्र सरकार के द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहाा है. वाराणसी में दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत जिले में गुरुवार को 14 केंद्रों पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना टीका लगाया जाएगा.

वाराणसी में कोरोना टीकाकरण
वाराणसी में कोरोना टीकाकरण

By

Published : Feb 17, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:20 PM IST

वाराणसी: कोविड महामारी से जंग जीतने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. कोरोना वारियर्स को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, जिससे कि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके. इसी क्रम में वाराणसी में दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत जिले में गुरुवार को 14 केंद्रों पर कुल 7223 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना टीका लगाया जाएगा.

अधिकारियों ने कोविड का टीका लगवाने की अपील की

जिले में लगातार लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण हो रहा है, जिसके कारण समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लोगों को प्रोत्साहित कर उनसे टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने पंजीकृत समस्त कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका का सबसे सुरक्षित तरीका है और इसको लगाने से कोरोना से इस जंग को जीता जा सकता है.

टीकाकरण के लिए नियत समय पर पहुंचे वरना डोज हो सकती है खराब

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण गुरुवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है. इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स और कर्मचारियों को कोविड -19 टीके से प्रतिरक्षित किया जाएगा. उन्होने कहा कि कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे. क्योंकि कोविशील्ड की एक शीशी में 10 लोगों का डोज होता है और कोवैक्सीन में 20 डोज होता है. शीशी खुलने के बाद एक नियत समय तक ही उसको उपयोग में ला सकते हैं. अगर समय पर डोज को उपयोग में नहीं लाया गया तो वो खराब हो सकती है.

14 केंदों पर होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि वृहस्पतिवार को जिले के 14 केंद्रों पर कुल 38 सत्रों में 7223 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें एलबीएस हॉस्पिटल, राम नगर में कोवैक्सीन का टीका लगेगा. बाकी सभी केंद्रों पर कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा. इसके लिए सभी लाभार्थियों को बुधवार की शाम को मैसेज मिल गया है. इसमें केंद्र का नाम, समय सहित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं.

Last Updated : Feb 17, 2021, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details