उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम: काशी और वरुणा जोन में बंटा वाराणसी शहर - commissionerate system in varanasi

वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के साथ ही पुलिस के अधिकार बढ़े हैं तो जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं. इन्ही जिम्मेदारियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने वाराणसी शहर को काशी और वरुणा जोन में बांटा है. इन दोनों जोन में पांच सर्किल का निर्धारण किया गया है. इन पांच सर्किल के दायरे में 16 थाने आएंगे.

काशी और वरुणा जोन में बंटा वाराणसी शहर
काशी और वरुणा जोन में बंटा वाराणसी शहर

By

Published : Mar 30, 2021, 2:17 PM IST

वाराणसी:वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत शहर के 16 थानों को 2 जोन काशी और वरुणा में बांटा गया है. इन दोनों जोन में पांच सर्किल का निर्धारण किया गया है. इन पांच सर्किल के दायरे में 16 थाने आएंगे.


काशी और वरुणा जोन के प्रमुख दो डीसीपी

पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने बताया कि काशी और वरुणा जोन के प्रमुख दो डीसीपी रहेंगे. उनके नीचे दो एडिशनल डीसीपी तैनात रहेंगे. वरुणा क्षेत्र सर्किल में सर्किल के प्रभारी 2 सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे. वहीं कैंट सर्किल में थाना कैंट, शिवपुर, सारनाथ और लालपुर-पांडेयपुर थाना रहेगा. वहीं चेतगंज सर्किल में चेतगंज, जैतपुरा और सिगरा थाना रहेगा.

काशी जोन क्षेत्र सर्किल में 3 सहायक पुलिस आयुक्त

वहीं, काशी जोन में भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध सर्किल के प्रभारी 3 सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे. भेलूपुर सर्किल में लंका, भेलूपुर, मंडुवाडीह थाने रहेंगे. वहीं कोतवाली सर्किल में कोतवाली, रामनगर और आदमपुर थाने रहेंगे. दशाश्वमेध सर्किल में दशाश्वमेध, चौक और लक्सा थाने रहेंगे.


वहीं, कमिश्नरेट वाराणसी में नए पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) काशी जोन के आईपीएस अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त हैं तो वहीं वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त आईपीएस विक्रांत वीर को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details