राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल बोले. वाराणसी:उत्तर प्रदेश सरकार में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन स्वतंत्र राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल को शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर कहा कि सनातन परंपरा पर हमला करना, उसे कमजोर करने के लिए फंडिंग हो रही है.
राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि अखिलेश यादव चाहते हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य जितना हिंदू समाज के खिलाफ बोलेंगे. उतना ही अल्पसंख्यक समाज के लोग खुश होंगे, इससे उनका वोट बैंक बढ़ेगा. मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य एक सिक्के के दो पहलू हैं. अखिलेश यादव जानबूझकर ऐसे बयान दिलवा रहे हैं.
राज्यमंत्री ने कहा कि कहीं न कहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को इस्लामिक देश से फंडिंग आ रही है, "ऐसा मेरा मानना है". अगर अखिलेश यादव को सनातन धर्म से जरा सा भी लगाव होता तो वह स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकाल फेंकते. वह स्वामी प्रसाद मौर्य को जानकर बोलवा रहे हैं कि सनातन परंपरा के विरोधियों का वोट उन्हें आसानी से मिल जाए. मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य की जांच कराने की बात कही.
राज्यमंत्री ने राहुल गांधी की "भारत न्याय यात्रा" को लेकर कहा कि वह हताश और निराश हैं. वह कितने प्रयोग करेंगे और करते रहेंगे. उनका प्रयोग फेल होता रहेगा. क्योंकि न उनकी कोई सोच है न ही विजन है. उनके पास कुछ नहीं है. मंत्री ने कहा कि उनके पास एक वीडियो आया है, जिसमे सोनिया गांधी दफ्तर में बैंठी हैं, उसमे पीछे एक किताब पर लिखा है कि भारत मे क्रिश्चियन धर्म का प्रचार कैसे करें, अगर उनकी लाइब्रेरी में यह किताब है तो सोचिये की सोनियां गांधी और राहुल गांधी की सोच क्या होगी.
यह भी पढे़ं- नगर निगम की बैठक में चले पार्षदों के बीच चले लात-घूसे, बीजेपी एमएलसी से भी हुई मारपीट
यह भी पढे़ं- सोनौली बार्डर पर 6 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के जरिए नेपाल जाने की कर रहे थे कोशिश