उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झोपड़ी में लगी आग, 3 मवेशी झुलसे, खूंटे से बंधी गाय की हुई दर्दनाक मौत - sudden fire in the hut

वाराणसी के मोहाव गांव में एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से एक गाय की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य मवेशी बुरी तरह से झुलस गए. पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंच कर तीनों झुलसे मवेशियों को बचा लिया.

etv bharat
fire

By

Published : Apr 18, 2022, 8:38 PM IST

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव गांव में सोमवार की दोपहर एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी के अंदर खूटे से बंधी एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गाय और दो भैंस बुरी तरह से झुलस गई. दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई. लेकिन जबतक दमकल विभाग मौके पर पहुंचता तबतक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.

पुलिस ने बताया कि गांव के बनारसी गौड़ की झोपड़ी में अचानक आग लगने से जहां पशुधन का नुकसान हुआ वहीं झोपड़ी में रखा उपला, गृहस्थी का सामान भी जल कर पूरी तरह से खाक हो गया. आग की लपट इतनी तेज थी की झोपड़ी से सटे भोला पांडे के गेंहू के खेत में खड़ी फसल भी जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने हैंडपंप व ट्यूबेल के पानी से आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें: आक्रोशित भीड़ ने युवक के घर में लगाई आग, लापरवाही पर चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

मुआवजा दिलाने का आश्वासन: पालतु पशुओं के मरने से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बनारसी गौड़ के परिवार में पत्नी और एक लड़की है. जिसकी शादी करना अभी बाकी है. दो लड़के बाहर प्राइवेट में नौकरी करते हैं. आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान चौधरी मौर्या ने सचिव को दे दी है. प्रशासन ने परिवार को ढांढस बंधाया की आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. मृत गाय की कीमत लगभग लाख रुपया थी. मौके पर समाजसेवी आनंद चौरसिया, भोला पांडे, सुभाष पांडे, पिंटू पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.

पशु चिकित्सकों ने तीन मवेशियों को बचाया:आग लगने की सूचना पशु चिकित्साधिकारी हरहुआ को भी दी. इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष कुमार वर्मा और फार्मासिस्ट घनश्याम सिंह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग में झुलसे तीनों मवेशियों का इलाज शुरू कर दिया. डाक्टरों ने दो भैंस और एक गाय को बचा लिया. हालांकि गाय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details