वाराणसीःशहर को ध्वनि व वायु प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए ई-बसों का संचालन किया जा रहा है. इसके लिए वाराणसी में जल्द ही दो नए चार्जिंग पॉइंट भी बनाए जाएंगे. जिससे बसों को चार्ज करने के लिए शहर से दूर न जाना पड़े. इस दिशा में विभाग द्वारा तैयारियां जोरों से की जा रही है. जिसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर के परिवहन निदेशालय को भी भेज दिया गया है.
परिवहन निदेशालय की ओर से वाराणसी में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जा रहा है. जो आम जनमानस को बेहद पसंद आ रहा है. क्योंकि यह बस प्रदूषण को दूर रखने के साथ-साथ शहर के लोगों की यात्रा को सुगम भी बना रही है. इन बसों को चार्ज करने के लिए वाराणसी के मिर्जामुराद में एक भी टर्मिनल बनाया गया है. जहां से रोजाना परिवहन की बसें ओरिजनेट व टर्मिनेट होती हैं. ये सभी बसें दिन भर संचालन के बाद यह बसें रात्रि में टर्मिनल पर जाकर चार्ज होती हैं. लेकिन अब परिवहन विभाग शहर में भी चार्जिंग पॉइंट बनाने जा रहा है. जिससे बसों का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगी.
यह भी पढ़ें-22 लाख कमर्चारियों को मिलेगा कैशलेस इलाज, सीएम योगी ने दी सौगात