वाराणसी:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. नतीजे जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर अपना रिजल्ट निकालने में जुट गए. हालांकि इस दौरान सर्वर ने घण्टों विद्यार्थियों को छकाया, जिसको लेकर छात्र-छात्राएं थोड़ी देर के लिए परेशान भी हुए. लेकिन उसके बाद जैसे ही सभी ने अपने रिजल्ट देखे, सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे.
जिले में सभी टॉपर्स ने 95 से 99 फीसदी अंक हासिल किए. सीबीएसई ने इंटर की तरह हाईस्कूल में भी टॉपर की सूची जारी नहीं की है. इस बार सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल के मयंक कुशवाहा ने 99 फ़ीसदी अंक हासिल कर काशी का मान बढ़ाया.
cbse 10th result: मेधावियों ने बेहतर प्रदर्शन कर बढ़ाया काशी का मान
सीबीएसई ने बुधवार को दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार वाराणसी के छात्र-छात्राओं ने शहर का मान बढ़ाया है.
बता दें कि इस वर्ष दसवीं कक्षा में 91.46 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. हालांकि इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 93.3 रहा तो वहीं लड़कों का 90.14 रहा.
सीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. मुख्य विषयों की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू हुई थी और 20 मार्च को समाप्त होनी थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते अंतिम एक पेपर सीबीएसई को स्थगित करना पड़ा था. हालांकि जनपद के परीक्षार्थियों की परीक्षा 18 मार्च को ही समाप्त हो गई थी. ऐसे में इस बार दसवीं के विद्यार्थियों का रिजल्ट 119 दिन बाद आया, जबकि पिछले साल के हाईस्कूल के परिणाम पहले घोषित कर दिए थे.