वाराणसी: कैंट से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन से की है. जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर पालिका परिषद के कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई.
वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने एसडीएम सदर के ऊपर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. रामनगर पालिका परिषद कार्यालय में कुर्सी न मिलने से नाराज कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कार्यालय से बाहर निकलकर रामनगर चौराहे पर स्थित एक दुकान पर बैठ गए. वहीं से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को फोन कर एसडीएम सदर की शिकायत की. नाराज विधायक सौरभ श्रीवास्तव को मनाने के लिए एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय भी कार्यालय छोड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक की नाराजगी के आगे उनकी एक न चली.
विधायक बोले-एसडीएम सदर का बर्ताव नहीं रहा ठीक
कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जब अधिकारी जनप्रतिनिधियों से ही सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं तो आम जनता से कैसे करते होंगे, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके पूर्व भी एसडीएम सदर के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं. विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एसडीएम सदर के व्यवहार के खिलाफ शिकायत ऊपर कर दी गई है.
एसडीएम सदर ने दुर्व्यवहार की बात को बताया गलत