उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः लूट और हत्या के विरोध में व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन - हत्या और लूट की घटनाएं

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में व्यापार मंडल ने शहर में हो रही लूट और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया. सदस्यों का कहना है कि हत्या और लूट जैसी घटनाओं में अगर प्रदेश सरकार लगाम नहीं लगाती है तो 5 अगस्त को वाराणसी बंद करेंगे.

व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने किया विधोर प्रदर्शन.

By

Published : Aug 2, 2019, 1:17 PM IST

वाराणसीःशहर में हुई व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या और लूट के बाद व्यापारियों में आक्रोश है. इसके चलते वाराणसी व्यापार मंडल के नेतृत्व में जिले के व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 5 अगस्त को बनारस बंद करेंगे.

हत्या और लूट के विरोध में प्रदर्शन करते व्यापारी.

पिछले दिनों हुई थी व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता की हत्या

  • अभी तक व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
  • इसके विरोध में व्यापारी मंडल के सदस्यों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
  • पुलिस ने धर्मेंद्र हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिवार वाले इससे खुश नहीं हैं.
  • व्यापार मंडल ने कहा कि अगर प्रमुख अपराधी की गिरफ्तारी जल्द नहीं होती है तो 3 अगस्त को बाइक जुलूस निकालेंगे.
  • साथ ही यह भी कहा कि अगर पुलिस लापरवाही बरतती है तो 5 अगस्त को वाराणसी बंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details