उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन की दस्तक ने नए साल के जश्न को किया फीका, कारोबारी मायूस

देश में ओमीक्रोन की दस्तक ने नए साल के जश्न को फीका कर दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. जिसकी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी दिख रही है. सरकार के इस आदेश के बाद जहां शहर में भव्य आयोजन नहीं हो रहे तो वहीं होटल की बुकिंग भी कैंसिल हो रही है. जिसका सीधा असर पर्यटन विभाग पर पड़ रहा है.

ओमिक्रोन
ओमिक्रोन

By

Published : Dec 31, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 1:13 PM IST

वाराणसी:देश में ओमीक्रोन की दस्तक ने एक नए भय के माहौल को फैला दिया है. हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है और इसी क्रम में प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही समारोह में सीमित संख्या में लोगों को एकत्रित होने के निर्देश भी दिए गए हैं. ऐसे में नए साल का जश्न भी सरकार के इस फैसले की जद में आ चुका है और इस साल भी यह समारोह फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है. जिसकी तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी दिख रही है. सरकार के इस आदेश के बाद जहां शहर में भव्य आयोजन नहीं हो रहे तो वहीं होटल की बुकिंग भी कैंसिल हो रही है. जिससे काशी का पर्यटन व कारोबार ज्यादा प्रभावित हो रहा है.

फीका हुआ नए साल का जश्न, नहीं होगा बड़ा आयोजन
ऑफ सीजन होने के बावजूद भी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण व काशी की बदलती तस्वीर व शहर में आयोजित होने वाले भव्य समारोह ने काशी के पर्यटन को पीक पर पहुंचा दिया था, जिससे पर्यटन के साथ-साथ होटल कारोबारी, रेस्टोरेंट व ट्रेवल से जुड़े लोगों को काफी फायदा हो रहा था, लेकिन अब ओमीक्रोन के दस्तक व सरकार के नाइट कर्फ्यू के ऐलान के बाद फिर पर्यटन पर काला साया मंडराने लगा है. सरकार के इस आदेश के बाद वाराणसी के होटल, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट में होने वाले समारोह व होटल की बुकिंग कैंसिल हो रही है.

जानकारी देतीं संवाददाता.

बुकिंग हो रही कैंसल, कारोबारी हुए मायूस
पर्यटन व होटल से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के बाद पर्यटन ने पीक पकड़ लिया था और ऑक्सीजन में भी अच्छी बनारस का पर्यटन काफी बेहतर था, लेकिन जिस तरीके से ओमीक्रोन ने देश में दस्तक दे दी है और सरकार के द्वारा नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है उसने पर्यटन कारोबार पर काफी असर डाला है. इससे जहां एक ओर टूरिस्ट आने से परहेज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शहर में किसी बड़े इवेंट का आयोजन नहीं किया जा रहा है. बीते 2 साल से कोरोना के कारण नया साल काफी प्रभावित हुआ था. इस बार भी वर्तमान में जो परिस्थिति दिख रही है. उससे हम कारोबारियों के हाथ निराशा ही लग रही है. उन्होंने बताया कि लगभग 200 से ज्यादा कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं. 15 जनवरी तक की होटल की बुकिंग कैंसिल है और आगे भी लोग इसे स्टैंडबाई पर रख रहे हैं. यदि परिस्थिति अनुकूल रही तभी लोग हैं आएंगे अन्यथा वह बुकिंग भी कैंसिल हो जाएगी.

प्रशासन का ये है निर्देश
गौरतलब हो कि सरकार द्वारा नाइट कर्फ़्यू व समारोह में सीमित संख्या में लोगों के एकत्रित होने का आदेश दिया गया है,जिसके बाद वाराणसी जिला प्रशासन ने भी यह आदेश जारी किया कि बिना मजिस्ट्रेट के आदेश के शहर में नए साल को लेकर के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा और यदि किसी होटल बैंक्वेट में इस तरीके का आयोजन किया जाता है तो 20 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी. इसलिए यदि कहीं आयोजन होना है तो कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी.

इसे भी पढे़ं-मेरठ में मिला 'ओमीक्रोन' का पहला मरीज, ईस्ट अफ्रीका से लौटी महिला संक्रमित

Last Updated : Dec 31, 2021, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details