वाराणसी: इंडोनेशिया में कोयले के कारोबार में झांसा देने के आरोप में सिगरा पुलिस के शुक्रवार को कारोबारी को गिरफ्तार किया. कारोबारी पर मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों रुपये ऐंठने का आरोप है. पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर शनिवार को अदालत में पेश करेगी.
कारोबारी सुयश अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भेलूपुर के दुर्गाकुंड क्षेत्र निवासी कारोबारी सुयश अग्रवाल को आज सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार सुयश अग्रवाल ने इंडोनेशिया में एक कंपनी खोली थी. इसमें शहर के कारोबारी उदय राजगड़िया, शैलेंद्र अग्रवाल और आनंद प्रकाश सहित अन्य को कोयले के कारोबार में तगड़े मुनाफे का आश्वासन देकर करोड़ों रुपये का निवेश कराया था. लोगों को समय बीतने के साथ ही जब मुनाफा नहीं मिला, तो कारोबारी सुयश से पैसों की मांग करने लगे. इस पर वह टालमटोल करने लगा.