उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़े की थाप के साथ कार्यकर्ता करेंगे Pm Modi की अगवानी, रास्ते भर बरसेंगीं गुलाब की पंखुड़ियां - Latest Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जोरशोर से तैयारी पूरी हो गई है. हर चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता और समर्थक उनकी राह देख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 10:21 AM IST

स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं के जोश पर ईटीवी भारत संवाददाता प्रतिमा तिवारी की रिपोर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. काशी में पीएम मोदी का गुलाब की पंखुड़ियों के साथ स्वागत किया जाएगा. हर चौराहे पर ढोल नगाड़ों की थाप पर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए नजर आएंगे. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के बाहर ढोल नगाड़े की थाप पर दर्जन भर से ज्यादा कार्यकर्ता हर-हर महादेव के उद्घोष मोदी जी का स्वागत है, स्लोगन के जरिए काशी के सांसद को देश के प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार हैं.

लोगों का कहना है कि, मोदी का काशी आगमन एक अभिभावक की तरह होता है, जिस तरीके से घर में पिता के आने पर बच्चे के भाव होते हैं, उसी तरह से जब हमारे अभिभावक पीएम मोदी वाराणसी आते हैं, तो हमारे लिए वही जश्न का मौका होता है और हर कोई इस उल्लास में डूबा रहता है. आज हम सभी तहेदिल और उल्लास के साथ काशी की धरती पर उनका स्वागत कर रहे हैं.

नमामि गंगे के सदस्यों ने पीएम मोदी के लिए की विशेष आरतीःनमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा व श्री काशी विश्वनाथ की आरती करके भारतवर्ष और काशी के सर्वांगीण विकास के लिए पीएम मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा. अलौकिक छटा बिखेर रहे गंगा द्वार पर माता की तरह हितकारिणी नदियों के संरक्षण का संदेश दिया. वहीं स्वच्छता, नदियों के संरक्षण से जुड़ने, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाने और सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए लोगों से अपील की गई. नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. काशी के गले में 18 सौ करोड़ की मोतियों का हार विकास के रूप में सजेगा. यह दृढ़ संकल्प के मोती निरंतर सजें इसके लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि काशी में पीएम मोदी हमेशा से खास हैं और रहेंगे. काशी की स्वागत परंपरा संस्कृति और अध्यात्म से सरावोर रही है मां गंगा की आरती कर हमने राष्ट्र के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है.स्वच्छता ही आरोग्य जीवन का आधार है यह संदेश प्रसारित किया है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi के स्वागत के लिए कारीगरों ने तैयार की ये खास भेंट, जानें उपहार की खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details