वाराणसी: धर्मनगरी में कोरोना वायरस का बढ़ता स्तर चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले सप्ताह से लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के 8 नए मामले आने से अब वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो गई. इनमें से 8 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जब कि 52 लोग अभी भी एक्टिव हैं.
कोरोना पॉजिटिव के 8 लोगों में 3 पुलिसकर्मी है. सिगरा थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी में भी कोरोना पॉजिटिव की पृष्टि हुई है. इससे अब धर्मनगरी में संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसे मिलाकर अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 60 हो गई है. 50 साल के जैतपुरा निवासी जामिया अस्पताल रेफर होकर बीएचयू पहुंचा है. 2 दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था. आज उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव के मामले
- सीएचसी शिवपुर के वार्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
- 24 वर्षीय सूजाबाद निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
- 40 वर्षीय लंका निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
- 20 वर्षीय गोसाईंपुर मोहांव का निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: प्राईवेट नर्सिंग हॉस्पिटल की छात्राओं से कराया जा रहा काम, छात्राओं ने जताया विरोध