उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग ने उठाया बच्चों का सामान्य ज्ञान मजबूत कराने का बीड़ा, यह है प्लान - सामान्य ज्ञान में वृद्धि

वाराणसी में बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए विभाग ने एक स्पेशल बुकलेट तैयार की है. इसे जल्द ही जनपद के सभी विद्यालयों में बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 11:11 PM IST

वाराणसी: प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे अक्सर सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में उलझते देखे जाते हैं. समय-समय पर ऐसे मामले भी सामने आते रहते हैं. लेकिन अब ऐसा नही होगा. बच्चे सामान्य ज्ञान में उलझेंगे नहीं, बल्कि उन्हें समान्य ज्ञान के साथ देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों में भी जानकारी होगी. ऐसा इसलिए कि वाराणसी में शिक्षा विभाग ने एक अनोखी मुहिम के तहत बच्चों के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए बाकायदा विभाग की ओर से नए प्लान के तहत स्पेशल किताब का भी निर्माण किया गया है, जो जनपद के सभी स्कूलों में बच्चों को मुहैया कराई जाएगी.

दरअसल, प्राथमिक विद्यालयों में राजनीति से जुड़े देश की महान विभूतियों, स्वच्छता और अन्य सामाजिक जानकारियों का अभाव बच्चों में देखने को मिलता है. इस अभाव के दूर करने का काम वाराणसी बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है. इसके तहत जनपद में पहली बार सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाने के लिए एक बुकलेट तैयार की गई है. इस बुकलेट में बच्चों को सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. जल्द ही इसे जनपद के सभी विद्यालयों में बच्चों तक उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
विभाग की किताब से बच्चों का सामान्य ज्ञान होगा मजबूत: बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करने के लिए 17 पन्नों की एक बुकलेट तैयार की गई है. इस बुकलेट में 625 प्रश्नों को लिखा गया है. उन्होंने बताया कि इन प्रश्नों का चयन जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के द्वारा किया गया है. इसके जरिए बच्चों को अब सहजता से सामान्य ज्ञान पढ़ाया जाएगा.प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे आएंगे अव्वल: डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि इन प्रश्नों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम के साथ भारत के इतिहास उसकी खासियत और देश से जुड़ी अन्य इमारतों विभूतियों के बारे में लिखा गया है. बच्चों को ये किताब खेल-खेल में पढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि यह बुकलेट न सिर्फ वर्तमान में बच्चों के ज्ञान को मजबूत करेगा बल्कि समय-समय पर विभाग की ओर से कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चे इसकी मदद से अव्वल भी आएंगे. उनका सर्वांगीण विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details