उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की संख्या का नया कीर्तिमान, सावन में 1 करोड़ 56 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे - सावन 2023

बाबा विश्वनाथ मंदिर में इस बार के सावन महीने में काफी संख्या में भक्त दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे. भक्तों की भीड़ ने नया कीर्तमान (Devotees Number Kashi Vishwanath) स्थापित किया है.

Devotees Number Kashi Vishwanath
Devotees Number Kashi Vishwanath

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 10:40 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. विश्वनाथ धाम को भव्य रूप दिया गया. भक्तों का बाबा विश्वनाथ धाम से काफी जुड़ाव रहा है. इस बार सावन में काफी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे. यही वजह है भक्तों की संख्या का इस बार नया कीर्तिमान बना है. सावन के आठ सोमवार मिलाकर कुल 56 दिनों में एक करोड़ 56 लाख 90 हजार से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका. सावन के हर सोमवार पर भक्तों की भीड़ बढ़ती रही.

हर सोमवार पर उमड़े भक्त :सावन के आठवें और अंतिम सोमवार को भी बाबा दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा. सावन माह के 56 दिनों में श्री काशी विश्वनाथ धाम में 1 करोड़ 56 लाख 90 हजार 898 लोगों ने काशी पुराधिपति के चौखट पर मत्था टेका. मंगला आरती के बाद शुरू हुए बाबा के दर्शन की कतार अनवरत चलती रही. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आकर श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया था.

रोजाना काफी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे.

केसरियामय बना रहा नगर :कांवड़ियों के केसरिया रंग से नगर केसरियामय बना रहा. अन्य श्रद्धालु भी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के आठवें सोमवार को 6 लाख 9 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, ये आंकड़े शाम छह बजे तक के ही हैं. सावन 4 जुलाई से शुरू हुआ था. बाबा के भक्तों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर पर पुष्प वर्षा से किया गया. इससे श्रद्धालु काफी प्रसन्न दिखे. इस वर्ष अधिकमाह के कारण सावन दो महीने का था.

सावन माह की शुरुआत से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.



भक्तों की संख्या पर एक नजर :पहले सोमवार पर 10 जुलाई को 5 लाख 15 हजार भक्त जुटे थे. दूसरे सोमवार पर 17 जुलाई: 6 लाख 9 हजार, तीसरे सोमवार पर 24 जुलाई को 5 लाख 87 हजार भक्त जुटे थे. चौथे सोमवार पर 31 जुलाई को 5 लाख 73 हजार, पांचवें सोमवार पर 7 अगस्त को 6 लाख 57 हजार, छठवें सोमवार पर 14 अगस्त को 7 लाख 5 हजार, सातवें सोमवार पर 21 अगस्त को 5 लाख 95 हजार भक्त जुटे. इसी तरह आठवें सोमवार पर 28 अगस्त को शाम छह बजे तक 6 लाख 9 हजार भक्त जुटे.

यह भी पढ़ें :ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी और आदिविशेश्वर के जलाभिषेक को लेकर शिव सैनिकों का हंगामा, 24 हिरासत में

सावन के अंतिम सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details