उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पेंटिग से लोगों को जागरूक कर रहा चित्रकार

कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन जारी है, जिससे इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. घरों में कैद लोग एक दूसरे को जागरूक करने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं. वाराणसी के एक चित्रकार ने भी पेंटिग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है.

painter made people aware by a painting
painter made people aware by a painting

By

Published : May 13, 2020, 7:47 AM IST

Updated : May 13, 2020, 8:28 AM IST

वाराणसी: कोविड-19 की जंग को जीतने के लिए पूरा देश अपने घरों में कैद है. लोग कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में चित्रकार विजय अपनी पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

विघ्नहर्ता करेंगे कोरोना का नाश.

विजय ने पेंटिंग के माध्यम से भगवान गणेश को कोरोना वायरस का त्रिशूल से अंत करते हुए दिखाया है. वहीं दूसरी पेंटिग में उन्होंने भगवान गणेश को मास्क लगाकर घर में रहने का संदेश देते हुए दर्शाया है. विजय ने बताया कि वो प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि काशी सहित पूरे देश और पूरे विश्व से कोरोना महामारी का अंत हो.

पेंटिंग के माध्यम से चित्रकार ने किया जागरूक.

इसके लिए हम सब लोग लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और घरों में सुरक्षित रहें. पेंटिंग के माध्यम से उन्होंने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया जो शासन और प्रशासन की बात नहीं मान रहे हैं. वो शायद इस पेंटिंग को देखकर मास्क लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करेंगे.


इसे भी पढ़ें-अंतरर्राष्ट्रीय नर्स दिवस विशेष: कोरोना वॉरियर्स ने कहा- हमें इस सेवा भाव पर है गर्व

Last Updated : May 13, 2020, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details