वाराणसी: काशी के 6 साल के अर्जुन ने एक नया इतिहास बनाया है. देश के सबसे छोटे तीरंदाज अर्जुन ने सबसे कम समय में रोलर स्केटिंग करते हुए तीरंदाजी कर सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (guinness book of world records) में अपना नाम दर्ज किया है. बता दें कि अर्जुन के इस रिकॉर्ड के बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
अर्जुन के पिता अजय सिंह ने बताया कि अर्जुन शुरू से ही अपने लक्ष्य को लेकर एकजुट रहा है. उसका सपना था कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएं और उसका यह सपना साकार हो गया है. अर्जुन ने दो रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. उन्होंने बताया कि बीते 6 अगस्त 2020 को एक स्कूल में इंडोर शूटिंग रेंज में अर्जुन ने गिनीज बुक में दर्ज अमेरिकी तीरंदाज माइक ट्रोना और ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ मैकग्रेइल के रिकॉर्ड को ब्रेक किया था. जिसके बाद एक्सपोर्ट की टीम ने रिकॉर्ड की जांच की और उसके बाद अर्जुन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, कर उसका प्रमाण पत्र जारी किया.