उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Varanasi News: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों दबोचा, 10 हजार की मांगी थी रिश्वत - Lekhpal Rajendra Kumar arrested

वाराणसी में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

रिश्वत
रिश्वत

By

Published : Aug 16, 2023, 10:55 PM IST

वाराणसी:उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसके लिए कई शिकायत नंबर भी जारी किए गए हैं, फिर भी रिश्वत लेने से सरकारी कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को वाराणसी के राजातालाब तहसील से आया है. जहां लेखपाल को रिश्वत लेते वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया. इसके बाद रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कराकर लेखपाल को जेल भेज दिया गया.

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बरकी निवासी मनीष सिंह की शिकायत पर वाराणसी एंटी करप्शन टीम राजातालाब फ्लाईओवर के नीचे पहुंची थी. जहां टीम ने बरकी राजातालाब के लेखपाल राजेंद्र कुमार निवासी चिउरापुर बड़ागांव को 10 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोच लिया. लेखपाल की गिरफ्तारी की सूचना पर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. रोहनिया थाने में लेखपालों का जमावड़ा लग गया.

बरकी कपसेठी निवासी मनीष सिंह ने बताया कि उसकी जमीन की पैमाइश के लिए बरकी राजातालाब राजेंद्र कुमार ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. रिश्वत न देने पर लेखपाल ने पैमाइश करने से मना कर दिया था. इस मामले की शिकायत मनीष ने वाराणसी एंटी करप्शन टीम से की थी. लेखपाल ने मनीष को राजातालाब फ्लाईओवर के नीचे जंसा मार्ग पर बुलाया था. जहां मनीष की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम ने इस मामले में रोहनिया थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (7) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लेखपाल को जेल भेज दिया. गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक टीम प्रभारी अजीत सिंह, निरीक्षक नीरज सिंह, निरीक्षक अशोक सिंह, मुख्य आरक्षी सुमित भारती व आरक्षी विनोद, आशीष, अजय, विपिन व अश्वनी शामिल थे.

यह भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, प्लाट कब्जा मामले में चौकी इंचार्ज ने बुलाया था

यह भी पढ़ें- अधिवक्ता हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर सिराज हुआ एक लाख का इनामी, कोतवाल लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details