वाराणसी:17 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर धर्मनगरी वाराणसी में तैयारियां तेज हो गई हैं. तैयारियों की समीक्षा करने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय और उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार पहुंचे थे. सावन के मौके पर सबसे बड़ा खतरा आतंकी हमले का हमेशा से रहता है. लंबे रूट से आने वाले कांवरियों को प्रॉपर सुरक्षा देने के साथ भीड़-भाड़ वाले मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम भीदेखे.
सावन के लिए तैयारियां तेजी से शुरू-
- सावन की तैयारियां शुरु हो गई हैं और समीक्षा करने के लिए अधिकारियों का आना भी चालू हो गया है.
- अधीकारियों ने लंबे रूटों के निरीक्षण किये हैं.
- अधिकारियों ने वाराणसी के कमिश्नरी हॉल में वाराणसी, प्रयागराज,आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल की तैयारियों की समीक्षा की.
- अन्य तैयारियों को हर हाल में 15 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं.
- सबसे ज्यादा नाराजगी अधिकारियों ने मार्ग की खराब सड़कों के अब तक दुरुस्त न किए जाने पर जताई है.