वाराणसी: देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. इसका उल्लंघन करने वालों पर चुनाव आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है. साथ ही प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी कड़ाई बरती जा रही है. यहां सार्वजनिक और सरकारी स्थानों से अब तक 20 हजार से अधिक प्रचार सामग्रियों को हटाया जा चुका है. इसके साथ भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है.
एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस कड़ी में सरकारी व निजी संपत्तियों से प्रचार सामग्री पूरी तरह से हटाई जा चुकी है. इससे सबंधित जो भी सूचना मिल रही है उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. अब तक शहर के तकरीबन 20 हजार जगहों से प्रचार सामग्री को हटाया जा चुका है.