वाराणसी: जानिये... 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में ग्रामीणों को क्या मिला - राजस्व विभाग
प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत राजस्व विभाग ने पिंडरा तहसील में 65 लाभार्थियों को वरासत, खतौनी और भूमि आवंटन पत्र वितरित किया.
वाराणसी: पिंडरा तहसील के सभागार में राजस्व विभाग की जन कल्याणकारी योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में योजना के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कुल 65 ग्रामीणों को वरासत, खतौनी और भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने लाभार्थियों को पत्र वितरित किया.
ग्रामीणों को नहीं लगाना होगा कार्यालय का चक्कर
पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार की घोषणा प्रदेश सरकार ने की थी. वह आज पूरी होती दिख रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम अपनी सफलता की ओर है. पूर्व में ग्रामीणों को वरासत, खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए जहां विभागों का चक्कर लगाना होता था, अब ग्रामीणों को इससे निजात मिलेगी. इस अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके घर पर ही इसे दिया जा रहा है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम जयप्रकाश ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वरासत होना उसका संवैधानिक अधिकार है. उसके लिए राजस्व विभाग पूरी तरीके से कटिबद्ध है. राजस्व विभाग की जनकल्याणकारी योजना के तहत लाभार्थियों को इसका पूरा लाभ दिया जाएगा. वहीं पिंडरा तहसील के तहसीलदार रामनाथ ने कहा कि आज इस जन कल्याणकारी योजना कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कुल 20 लोगों को वरासत प्रमाण पत्र, 20 लोगों को खतौनी प्रमाण पत्र और 25 लोगों को भूमि आवंटन पत्र वितरित किया गया. तहसीलदार रामनाथ ने आगे कहा कि इस योजना के तहत राजस्व विभाग द्वारा घर-घर जाकर उक्त प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा रहा है.