उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

45 दिनों बाद पटरी पर लौटेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, जानें तारीख - वंदे भारत कोविड 19 स्पेशल ट्रेन

एक बार फिर से वंदे भारत स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. करीब 45 दिन बाद 2 अप्रैल से वंदे इस ट्रेन का फिर से संचालन शुरू होने जा रहा है.

Vande bharat special train
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन.

By

Published : Apr 1, 2021, 5:28 AM IST

वाराणसी:वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 45 दिनों बाद फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है. 2 अप्रैल से इसका संचालन शुरू होने जा रहा है. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन के 3 वर्ष पूरा होने के बाद इसे 45 दिनों तक फुल ओवरहॉलिंग के लिए दिल्ली और लखनऊ की कार्यशाला में रखा गया था. यह सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन लखनऊ स्थित आलमबाग कार्यशाला से संचालन के लिए वाराणसी पहुंचेगी.

विकल्प में चलाई गई थी तेजस एक्सप्रेस

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को ओवरहॉलिंग पर भेजने से पहले विकल्प के रूप में तेजस एक्सप्रेस को जगह दी गई थी. बता दें कि ओवरहॉलिंग के दौरान तेजस एक्सप्रेस का रैक लगाकर वंदे भारत कोविड-19 स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा था. वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के विकल्प में चल रही तेजस एक्सप्रेस ने बुधवार को कैंट स्टेशन और नई दिल्ली के बीच अंतिम सफर किया.

सुविधा में तेजस बेहतर

बता दें कि सेमी हाई स्पीड वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के विकल्प में चल रही तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के लिए अधिक सुविधा देने वाली रही. हालांकि, त्योहार का समय होने के कारण यह ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के बीच फुल पैक चल रही थी. यात्रियों के लिए तेजस एक्सप्रेस इसलिए भी बेहतर रही, क्योंकि इसका किराया वंदे भारत की अपेक्षा कम था, जिससे सफर कर रहे यात्रियों की जेब पर कम बोझ पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details