वाराणसी:वाराणसी चौक पुलिस की सक्रियता ने सोमवार को एक बुजुर्ग महिला को समय से अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उसकी जान बच गई. समय पर बुजुर्ग महिला को एडमिट करा कर इलाज शुरू किया गया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस का धन्यवाद किया.
बता दें कि एक एंबुलेंस से दुर्गा देवी निवासी गोला दीनानाथ कबीरचौरा उम्र लगभग 65 वर्ष जोकी गंभीर रुप से बीमार थी. परिजन गोदौलिया के तरफ से लेकर चौक थाना क्षेत्र में स्थित हिंदू सेवा सदन चिकित्सालय चौक वाराणसी में भर्ती करने के लिए ले जा रहे थे. लेकिन संकरी गली होने के कारण एंबुलेंस हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच रही थी. वहीं बीमार महिला के साथ मात्र दो व्यक्ति मौजूद थे. जिनका मरीज को हॉस्पिटल तक ले जाना संभव नहीं था.
यह भी पढ़ें-सुलतानपुर: बच्ची संग महिला ने नदी में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया
ऐसे में थाना चौक प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र उसी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान वीवीआईपी को पास करते समय उनकी परेशानी को देखा और तुरंत अपने हमराही आरक्षी शशि कान्त सिंह, आरक्षी अवनीश यादव, आरक्षी मो. हफीज एवं आरक्षी विश्वजीत गोसाई से सहयोग कर मरीज को सड़क से लगभग 300 मीटर दूर स्ट्रेचर पर ले जाकर अस्पताल में एडमिट कराया. मरीज के परिजनों व जनता ने चौक पुलिस व कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की प्रशंसा की है. वहीं पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने इस सराहनीय कार्य मे शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की भी घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप