उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू हो गया प्यार का सप्ताह, भा रही प्यार के दीवानों को कपल ज्वेलरी - रोज डे

गुरुवार को रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. इस बार बाजार में वैलेंटाइन डे के मौके पर खास तरह की कपल ज्वेलरी आई है, जो युवाओं को खूब भा रही है.

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत

By

Published : Feb 7, 2019, 12:11 PM IST

वाराणसी : फरवरी का महीना प्यार का महीना कहलाता है, क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. सात दिन के प्यार भरे अलग-अलग दिनों के बाद 14 फरवरी को प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का मौका होता है. हर दिन को कुछ अलग और बेहद खास तरीके से मनाने के लिए कपल कई तरह की तैयारियां कर चुके हैं.


गुरुवार से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. गुरुवार को रोज डे के साथ ही इस पूरे सप्ताह के अलग-अलग दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारी यूथ ने कर ली है. इन सब के बीच बदलते वक्त के साथ अब बाजार में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर मिलने वाले तोहफे का स्टाइल भी बदल चुका है. इस बार बाजार में वैलेंटाइन डे के मौके पर खास तरह की कपल ज्वेलरी आई है, जो युवाओं को खूब भा रही है.

आज से शुरू हो गया प्यार का सप्ताह

कहते हैं वैसे तो प्यार करने का कोई दिन नहीं होता, लेकिन फरवरी के महीने में युवाओं को वैलेंटाइन डे का इंतजार हमेशा से रहता है. यही वजह है कि इस दिन को इनकैश करने के लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार रहता है, क्योंकि 14 फरवरी से पहले 7 फरवरी यानी आज से ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. पहला दिन रोज डे के रूप में सेलिब्रेट होता है. इन सबके बीच प्यार करने वालों को कुछ नया देने के लिए भी बाजार तैयार है. बाजार में एक से बढ़कर एक चीजें आई हुई हैं. इनमें सबसे खास है कपल ज्वेलरी जिसमें कपल रिंग, कपल लॉकेट, कपल ब्रेसलेट, कपल चेन.


दुकानदार का कहना है कि फेसबुक और व्हाट्सएप के दौर में अब लोग ग्रीटिंग कार्ड और फूल एक दूसरे को देना बंद कर चुके हैं. इस वजह से इस बार मार्केट में कुछ नया आया है. वहीं प्यार के इस पूरे हफ्ते को सेलिब्रेट करने के लिए युवाओं में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details