उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी कैसे लड़ेंगी कोरोना से जंग, सेंटरों पर खत्म हो गए वैक्सीन के डोज - corona Vaccination Center in Varanasi

कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. चीन बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है. वाराणसी में लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन वैक्शीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन ही नहीं मौजूद है. इससे लोगों को मायूश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

etv bharat
कोरोना संक्रमण

By

Published : Dec 31, 2022, 10:00 AM IST

वैक्सीनेशन सेंटरों पर नहीं बची वैक्सीन की डोज

वाराणसीःचीन के बाद अब भारत में भी कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. भारत सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है. वहीं, कोरोना के मामले देखते ने के बाद बूस्टर डोज लगवाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. वाराणसी में लोगों ने कोरोना की पहली और दूसरी डोज तो लगवा ली, लेकिन तीसरी यानी बूस्टर डोज लगवाने के लिए बहुत कम लोग आगे आए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय पहली और दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य सौ फीसदी पूरा हो गया है. वहीं, तीसरी डोज वाराणसी में अभी तक सिर्फ 36 फीसदी लोगों को ही लग पाई है.

सेंटरों पर उपलब्ध नहीं हैं वैक्सीन के डोज
शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में स्टाफ नर्स बीनू सैनी ने बताया कि ज्यादातर लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं. वर्तमान में स्थिति यह है कि हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. जहां पर वैक्सीन उपलब्ध थी वहां पर लग चुकी है. कुछ लोगों को हमने मैनेज करके लगवाई है. हमारा सेंटर कोविड का सबसे बड़ा सेंटर है, तो जहां भी वैक्सीन थी वहां से मंगवाकर लगवा दी.

बीते शनिवार को खत्म हो गई आखिरी डोज
उन्होंने बताया कि लास्ट डोज बीते शनिवार को खत्म हो गई है. जब स्टॉक की नई खरीद होगी तब वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. जितने भी लोग यहां आ रहे हैं उनका हम मोबाइल नंबर ले रहे हैं और नाम लिख रहे हैं. रोजाना लगभग 40-50 लोग यहां से लौट रहे हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अभी पहली डोज भी नहीं ली है.

मायूस होकर लौट रहे लोग
इस दौरान वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने बताया कि यहां वह बूस्टर डोज लगवाने आए हैं, लेकिन, वैक्सीन न होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यहां स्टाफ के द्वारा कांटेक्ट नंबर, आधार कार्ड व जानकारी नोट की जा रही है. स्टाफ ने बताया है कि जब वैक्सीन आ जाएगी, तो हमें सूचित किया जाएगा और इसके साथ ही हमें भी बीच-बीच में आकर के पता करना है. उन्होंने बताया कि ऐसे समय में वैक्सीन होनी चाहिए, लेकिन केंद्र पर वैक्सीन ही खत्म हो चुकी है.

लोगों से की जा रही वैक्सीन लगवाने की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि कोरोना टीका लगवाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए. इसमें सभी को टीका के लिए जागरूक करने के साथ ही टीका भी लगवाया गया. लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की जा रही है.

वाराणसी में शुरू सैनिटाइजेशन का काम
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि सैनिटाइजेशन के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है. सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी सफाई चौकियों पर कोविड हेल्प डेस्क शुरू कर दिया गया है.

एक नजर आंकड़े पर
पहली डोज 3121600, 105%

दूसरी डोज 2942845, 99%

बूस्टर डोज 874839, 36%

पढ़ेंः कोरोना BF.7 वैरिएंट खौफ के बीच उन्नाव में वैक्सीन का स्टॉक खत्म, मायूस होकर लौटे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details