उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU में 12 फरवरी को उतिष्ठ भारत कार्यक्रम, पर्यटन मंत्री होंगे मुख्य अतिथि - 12 फरवरी को उतिष्ठ भारत कार्यक्रम

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी प्रेक्षागृह सभागार सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा 12 फरवरी को उतिष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी होंगे.

program in bhu on february 12
BHU में 12 फरवरी को होगा उतिष्ठ भारत कार्यक्रम.

By

Published : Feb 11, 2021, 9:54 PM IST

वाराणसी :काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी प्रेक्षागृह सभागार सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा 12 फरवरी को उतिष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी होंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मिथिलेश नंदनी शरण महाराज होंगे.

आशुतोष मिश्रा ने बताया कि यो कार्यक्रम बीएचयू के शताब्दी भवन सिंह में 12 फरवरी 2021 को होगा, जिसमें कोविड-19 में का पालन करते हुए लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. कार्यक्रम का मकसद है कि युवाओं के बीच में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को संचालित किया जाए. उनको इससे जुड़ा हुआ रखा जाए. कार्यक्रम का आयोजन वरुण, अभिषेक, आशीष, अमृत और आशुतोष द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details