वाराणसी: नगर निगम को बॉन्ड जारी करने के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है. इस बारे में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है. वहीं शासन से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने इस कार्य के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद प्रदेश सरकार ने वाराणसी नगर निगम को बॉन्ड जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी है. इस आशय की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट करके दी है.
तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी
शासन से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम ने इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है. इस कमेटी में अध्यक्ष सहायक नगर आयुक्त सुमित कुमार, सीए अंचल श्रीवास्तव व सदस्य लेखा अधिकारी मनोज त्रिपाठी शामिल हैं. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने के नाते कई नामी कंसलटेंट यहां की प्रक्रियागत काम को करने के लिए सामने आई है. बता दें कि वाराणसी नगर निगम ने बॉन्ड जारी करने के लिए साल 2019 में ही तैयारी कर ली थी. इसके तहत नगर निगम के सभी खातों की लिस्टिंग करने के साथ ही उसका ऑडिट भी करा दिया गया था. वहीं नगर आयुक्त गौरांग राठी ने काम में तेजी लायी और शासन से अनुमति के लिए छह महीने पहले पत्र भेजा, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी.