वाराणसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को उनके अलग काम करने के तरीके के लिए जाना जाता रहा है. सूबे की कमान संभालने के बाद से यूपी सीएम जमीनी हक्कीत जानने के लिए लगातार दौरे करके निरीक्षण और जायजा लेते रहे हैं. लेकिन उनका ये निरीक्षण अधिकतर दिन के उजाले में न होकर रात के अंधेर में होता है. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मचा रहता है. अब इसी रास्ते पर सीएम योगी की मंत्री भी चल पड़े है. मंगलवार रात वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) अचानक से वाराणसी में तैयार हुए पैकिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्य का जायजा भी लिया.
वाराणसी के दौरे पर देर रात पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कखरियाव स्थित मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण किया. एपीडा के एजीएम सीबी सिंह और उप निदेशक मंडी (निर्माण) राजेश श्रीवास्तव तथा उप निदेशक मंडी (विधुत) अनुपम सरनागर ने पैक हाउस में चल रहे कार्यों से कृषि मंत्री को जानकारी दी. कृषि मंत्री ने पैक हाउस में चल रहे कार्यों को निर्धारित विशिष्टियों व मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपादित किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि इस मैंगो पैक हाउस के निर्माण से इस क्षेत्र को एग्रो एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किये जाने में मदद करेगा. जिसका सीधा लाभ किसान भाइयों को मिलेगा.