उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Surya Pratap Shahi सीएम योगी की राह पर, देर रात निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप - वाराणसी में सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) वाराणसी में मंगलवार देर रात पैकिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंच गए, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कृषि मंत्री ने निर्धारित विशिष्टियों और मानकों के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश दिए.

Surya Pratap Shahi
वाराणसी में पैकिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Feb 15, 2023, 2:11 PM IST

वाराणसी: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को उनके अलग काम करने के तरीके के लिए जाना जाता रहा है. सूबे की कमान संभालने के बाद से यूपी सीएम जमीनी हक्कीत जानने के लिए लगातार दौरे करके निरीक्षण और जायजा लेते रहे हैं. लेकिन उनका ये निरीक्षण अधिकतर दिन के उजाले में न होकर रात के अंधेर में होता है. जिससे अधिकारियों में हड़कंप मचा रहता है. अब इसी रास्ते पर सीएम योगी की मंत्री भी चल पड़े है. मंगलवार रात वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) अचानक से वाराणसी में तैयार हुए पैकिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्य का जायजा भी लिया.

पैंकिग सेंटर के कार्य के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते कृषि मंत्री

वाराणसी के दौरे पर देर रात पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कखरियाव स्थित मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण किया. एपीडा के एजीएम सीबी सिंह और उप निदेशक मंडी (निर्माण) राजेश श्रीवास्तव तथा उप निदेशक मंडी (विधुत) अनुपम सरनागर ने पैक हाउस में चल रहे कार्यों से कृषि मंत्री को जानकारी दी. कृषि मंत्री ने पैक हाउस में चल रहे कार्यों को निर्धारित विशिष्टियों व मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य संपादित किये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि इस मैंगो पैक हाउस के निर्माण से इस क्षेत्र को एग्रो एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किये जाने में मदद करेगा. जिसका सीधा लाभ किसान भाइयों को मिलेगा.

वाराणसी में पैंकिग सेंटर का निरीक्षण करते यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

गौरतलब है कि इसके पहले वाराणसी में पैकिंग हाउस ना होने की वजह से पूर्वांचल के किसानों को अपनी सब्जियों को गैर मुल्क भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. क्योंकि वाराणसी से इन सब्जियों को लखनऊ या फिर दिल्ली भेजा जाता था और यहां पर बनाए गए पैकिंग सेंटर पर इन सब्जियों और फलों को पैक करने के बाद गल्फ कंट्री या अन्य देशों के लिए रवाना किया जाता था. लेकिन वाराणसी में इस पैकिंग हाउस के बनने के बाद पूर्वांचल के किसानों को बड़ा तोहफा मिलेगा और उन्हें बिना अपने प्रोडक्ट को खराब किए जल्द से जल्द दूसरे देशों तक पहुंचाने में भी आसानी होगी.

ये भी पढ़ेंःPWD Department : सड़क निर्माण में 6 करोड़ से अधिक की ओवर बजटिंग पर अधिशासी अभियंता निलंबित, नौ अन्य पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details