वाराणसी: तेरहवीं बरसी पर याद किये गये भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान - सिगरा स्थित फातमान
यूपी के वाराणसी में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को उनके तेरहवीं बरसी पर याद किया गया. श्रद्धांजलि सभा में परिवार वालों ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार ने बहुत से वादे किये थे. आज तक उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ.
याद किये गये भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान.
वाराणसी: गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी काशी के संगीत घराने की शान उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की आज तेरहवीं बरसी मनायी गई. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि काशी को संगीत घरानों की नगरी माना जाता है क्योंकि यहां पर विभिन्न घरानों के जो संगीतज्ञ हुए उन्होंने पूरे देश में नाम कमाया.