उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूट्यूब से सीखा ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का तरीका, चार अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार, 132 कार्ड बरामद - वाराणसी एटीएम चार बदमाश

वाराणसी में पुलिस ने चार ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कई राज्यों में लोगों के एटीएम कॉर्ड बदलकर उन्हें चपत लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:03 PM IST

वाराणसी में पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी: ATM कॉर्ड बदलकर पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 शातिर ठगों को लालपुर-पाण्डेयपुर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. इन चारों ठगों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 132 ATM कार्ड, पैसा निकालने में प्रयुक्त पत्ती और औजार मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने ठगों के पास से 21 हजार नगद, 06 मोबाइल फोन व कार बरामद की है.

इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर वांछित मोनू कुमार,दयानन्द कुमार ,रविकान्त कुमार व चन्दन कुमार को आजमगढ अंडरपास हरहुआ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया. सभी बिहार के नवादा और गया के रहने वाले हैं. चारों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 132 अलग-अलग बैंकों के एटीएम डेबिट कार्ड, 18 एटीएम मशीन से पैसा निकासी के लिए लगाने वाली पत्ती और औजार व अन्य सामान बरामद किए. पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने बताया है कि दो से ढाई वर्षों से ये चारों इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे थे.

आरोपियों ने बताया कि वे छत्तीसगढ, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभिन्न शहरों लोगों को अपना शिकार बनाते थे. वे एटीएम बूथ के बाहर खड़े रहते थे. लोगों को मदद का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे. जब वह व्यक्ति पिन डालता तो उसे याद कर लेते. उस व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसी बैंक का दूसरा कॉर्ड थमा देते. इसके बाद उसके कॉर्ड से पैसे निकाल लेते.

पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने ठगी का तरीका भी बताया है. पुलिस को बताया कि यदि वे एटीएम मशीन में पैसा निकासी वाले स्थान पर एक पत्ती लगाकर छोड़ देते. एटीएम के अगल-बगल खड़े होकर निगरानी करते. जब कोई ग्राहक एटीएम में पैसा निकासी करने पहुंचता और सारा प्रोसेस पूरा कर लेता है तो लगाई गई पत्ती के कारण पैसा बाहर नहीं आता. जब ग्राहक एटीएम से बाहर कुछ दूर चला जाता है तो हम पिलास और पेचकस की मदद से पत्ती निकालकर पैसे चोरी कर लेते.

यह भी पढ़ें : हरियाणा में किसानों से 100 करोड़ की ठगी करने वाले 2 व्यापारी वाराणसी से गिरफ्तार, 8 दिन की पुलिस रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details