उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिकी राजदूत ने परिवार के साथ देखी विश्व प्रसिद्ध संध्या कालीन मां गंगा आरती - काशी की खबर

वाराणसी में अमेरिकी राजदूत अपने परिवार संग पहुंचे. इस दौरान वह गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती शामिल हुए.

etv bharat
मां गंगा की आरती

By

Published : Apr 19, 2022, 11:01 PM IST

वाराणसी:विश्व की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाली काशी की गंगा आरती देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी प्रचलित है. हर कोई इस आरती में शामिल होने अपने परिवार संग काशी पहुंचता है. इसी कड़ी में मंगलवार को पेट्रीसिया ए लैसिना गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती शामिल हुए. इतना ही नहीं उन्होंने आरती के हर पल को अपने कैमरे में कैद किया.

वहीं, गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और सचिव हनुमान यादव द्वारा अमेरिकी राजदूत परिवार भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें अंग वस्त्रम भी भेंट की. जबकि अमेरिकी राजदूत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने गंगा सेवा निधि विजिटर बुक में लिखा कि काशी की गंगा आरती बेहद ही खूबसूरत आरती है और ये शाम उनकी जिंदगी की यादगार शाम बन गई है. इसके लिए आप सभी का धन्यवाद.

यह भी पढ़ें- आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई 16 मई को

आम आदमी से लेकर जानी मानी हस्ती जब भी वाराणसी पहुंचते है. वह काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार जरूर करते है. अब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति सहित कई लोग इस गंगा आरती में शामिल हो चुके है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details