उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण की हकीकत परखने शहरी विकास मंत्रालय की टीम पहुंची बनारस - शहरी विकास मंत्रालय

स्वच्छता सर्वेक्षण की हकीकत परखने विकास मंत्रालय की टीम बनारस पहुंची है. यहां टीम गलियों से लेकर घाटों तक का निरीक्षण करेगी.

Urban development ministry team reached Varanasi
शहरी विकास मंत्रालय की टीम पहुंची बनारस.

By

Published : Mar 25, 2021, 8:09 PM IST

वाराणसी : स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम के प्रयासों को टटोलने के लिए दिल्ली से शहरी विकास मंत्रालय की एक स्पेशल 14 सदस्यीय टीम वाराणसी पहुंची है. टीम ने मंगलवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण की हकीकत परखी. बुधवार और बृहस्पतिवार को भी टीम शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किए गए प्रयासों का रियलिटी चेक करेगी. इस पूरे मामले में नगर निगम के अधिकारी पूरी गोपनीयता बरत रहे हैं, क्योंकि शहरी विकास मंत्रालय की टीम नगर निगम के अधिकारियों को बिना बताए ही पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.

दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय की 2 टीमें अलग-अलग इस पूरे प्रकरण की पड़ताल करने पहुंची है. पहली टीम में 10 सदस्य शामिल हैं, जो स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम की ओर से उठाए जा रहे कदमों की हकीकत परख रही है तो दूसरी टीम के 4 सदस्य गार्वेज फ्री सिटी के पहलू की हकीकत देख रही है.

टीम के सदस्यों ने गोइठहा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इसके बाद जल निगम की गंगा प्रदूषण इकाई के साथ ही अन्य जगहों पर भी जांच पड़ताल की. टीम ने सिकरौल वार्ड में भी निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था की हकीकत देखी.

गंगा घाटों का भी जानेंगे हाल

वरुणा पार क्षेत्र में भी टीम के सदस्य पहुंचेंगे और अलग-अलग क्षेत्र में स्वच्छता की हकीकत परखेंगे. माना जा रहा है कि टीम के सदस्य गंगा घाट पर सफाई व्यवस्था के साथ ही गंगा में गिर रहे नालों की हकीकत भी देखेंगे. इसके बाद बनारस के स्वच्छता सर्वेक्षण को डिसाइड किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details