वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) नजदीक है और हर नेता अपने-अपने तरीके से चुनावी दावे कर रहे हैं. हर पार्टी अपनी सरकार बनाने की बात कर रही हैं. इस क्रम में ETV BHARAT से योगी सरकार (Yogi Government ) में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन से खास बातचीत की. यूपी सरकार में नगर विकास मंत्री की जिम्मेदारी संभालने वाले आशुतोष टंडन (Urban Development Minister Ashutosh Tandon) ने 2022 के चुनाव में पहले से ज्यादा सीट जीतने के साथ फिर से सरकार बनाने का दावा किया. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को सिर्फ टि्वटर की राजनीति करने वाली पार्टियां बताया.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों में सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य से उबर कर उत्तम राज्य बन चुका है. पहले लोगों के मन में यह धारणा होती थी कि उत्तर प्रदेश पिछड़ा हुआ राज्य है, लेकिन आज प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है, जो यह साबित करता है कि प्रदेश विकास के पायदान पर तेजी से आगे जा रहा है. जब से उत्तर प्रदेश की कमान योगी ने संभाली है तब से एक बदला हुआ रूप दिखाई दे रहा है.
नगर विकास मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराधी योगी के नाम से कांपते हैं. पहले की सरकारों में अपराध का क्या हाल था और आज क्या स्थिति है. दूसरे राज्यों में उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था की मिसाल दी जाती है. यूपी में माफियाओं की डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को ध्वस्त किया जा चुका है और लगातार कार्रवाई चल रही है. बिजली के मामले में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश हो चुका है. जो पिछली सरकारों में खराब सड़कें हुआ करती थी, आज वह देखने लायक हो गई हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का जल्द उद्घाटन होने वाला है, बुंदेलखंड में एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होने वाला है. भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे 650 किलोमीटर का मेरठ प्रयागराज का काम शुरू होने वाला है.
इसे भी पढ़ें-कल्याण सिंह ने ट्रेन रुकवाकर भाकियू सुप्रीमो महेंद्र सिंह टिकैत को कराया था गिरफ्तार
विपक्ष करता है सिर्फ ट्वीट की राजनीति
नगर विकास मंत्री ने कहा किप्रधानमंत्री जी डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं, जिसकी वजह से यूपी में तेजी से विकास हो रहा है. केंद्र सरकार की सभी योजनाएं उत्तर प्रदेश में बेहतर तरीके से संचालित हो रही हैं. यही वजह है कि विकास के नए कीर्तिमान रच रहा उत्तर प्रदेश विपक्ष को अब खटक रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह सिर्फ ट्वीट करके राजनीति करने में जुटे हैं. चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी सब फिट की राजनीति करते हैं. बहुजन समाज पार्टी के बारे में तो पूछिए ही मत.
मुंगेरीलाल की कहावत अखिलेश पर चरितार्थ
आशुतोष टंडन ने कहा कि फिलहाल जनता का समर्थन योगी के साथ हैं. योगी सरकार के कामकाज की बदौलत एक बार फिर से पिछली बार से ज्यादा सीटों के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं. नगर विकास मंत्री ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने अखिलेश ही देख रहे हैं. मुंगेरीलाल की कहावत उन पर ही चरितार्थ होती है, लेकिन सच में यह मैं पूछना चाहता हूं कि अखिलेश क्या आपने विपक्ष की भूमिका अदा की है. सिर्फ ट्वीट की राजनीति करना जानते हैं इससे बाहर निकलिए.