वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज यानि गुरुवार को वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दो विकास खंडों के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. वाराणसी शहर में हो रहे विकास कार्यों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए तंज भी कसा.
नगर विकास मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त विपक्ष हताश और निराश है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. वहीं सोनिया गांधी और ममता बनर्जी की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता का विश्वास और भरोसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है.
चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष मिलकर चुनाव लड़े या अलग-अलग लड़े, इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. दो जीरो मिलकर भी जीरो ही रहेंगे. वहीं पेगासस मामले को लेकर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि ये कोई मुद्दा है ही नहीं. पूरा मामला कपोल कल्पित है. एक झूठ को बार-बार कहने से वह सत्य नहीं हो जाता.