उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल-प्रियंका करते हैं ट्विटर की राजनीति :आशुतोष टंडन

जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने वाराणसी में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव किसी के चेहरे पर नहीं बल्कि अपने कामों के बल पर लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Jun 25, 2021, 5:44 PM IST

वाराणसी: जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को पिण्डरा विकास खंड सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को बिना देर और बगैर भ्रष्टाचार के प्राथमिकता पर मिलना चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि भाजपा 2022 विधानसभा चुनाव किसी के चेहरे पर नहीं बल्कि अपने कामों के बल पर लड़ेगी.

वाराणसी पहुंचे प्रभारी मंत्री

यह भी पढ़ें:जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अखिलेश की नजर, चला यह बड़ा दांव

अधिकारियों को दिए निर्देश

मंत्री आशुतोष टंडन ने लाभार्थी परक सरकारी योजनाओं एवं लाभार्थियों की संख्या आदि की संपूर्ण जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को यथा शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भविष्य में योजनाओं और उसके क्रिया नियमन की जानकारी पूर्व से ही जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनके फसल की खरीदी प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराई जाए. किसानों को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप खाद, बीज आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराया जाए.

सौंपी घर की चाबी

प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत-नेहिया के परमशीला, श्रीदेवी, मंजू, विरेंदर, अरविंद यादव, बाड़ू प्रजापति, मेवा लाल, धर्मेंद्र और ग्राम पंचायत सहमलपुर की सुलेखा को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराएं. ग्राम पंचायत सहमलपुर की गायत्री देवी, सरोज देवी, मालती देवी, सरिता देवी और कलावती देवी को पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवास की चाबी भेंट की. इस दौरान उन्होंने पति की मृत्यु उपरांत लालती देवी, निर्मला देवी, मनरावती देवी, सीतापति देवी और जयमुरता देवी को निराश्रित महिला पेंशन तथा ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ज्वाला प्रसाद सिंह, खाजा सेठ, प्यारी देवी, राजेंद्र प्रसाद पुखराज को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया.

गोद भराई की रस्म की पूरी

इस दौरान उन्होंने गांवो में सैनिटाइजेशन कार्य करने के लिए स्प्रे मशीन के साथ 50 कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन गंगापुर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की चाबी केयर टेकर को उपलब्ध कराई. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में 3 महिलाओं की गोद भराई की रस्म को पूरा किया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर का निरीक्षण कर वहां पर हो रहे वैक्सीनेशन एवं चिकित्सा व्यवस्था को देखा. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन करा रहे लोगों से टीकाकरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की भी जानकारी ली. लोगों ने बताया कि सुगमता के साथ उनका टीकाकरण हुआ है. इस दौरान मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर डॉक्टरों एवं स्टाफ की उपस्थिति हर हालत में सुनिश्चित होनी चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए.

विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान मंत्री आशुतोष टंडन ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश में एक्टिव होने को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों भाई बहन दिखाई कहां देते हैं. जब चुनाव आते हैं तो दोनों की शक्ल दिखाई देती है. इनके पास बात करने के लिए कुछ नहीं है. ये लोग खाली ट्विटर की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के समय यह दोनों भाई-बहन कभी नहीं दिखाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details