वाराणसी: उपचार के दौरान बच्चे की मौत पर मारपीट और तोड़फोड़ संग हॉस्पिटल के डॉक्टर की पत्नी की सोने की चेन गायब करने के प्रकरण को लेकर हॉस्पिटल के सुरक्षा प्रबंधक दीपक झा की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में रवींद्रपुरी स्थित चंपारण रेस्टारेंट के शीबू सिंह के अलावा अंकुर सिंह राजपूत, सुजीत सिंह, संदीप सिंह और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वाराणसी के किड्स हॉस्पिटल में तोड़फोड़ (Kids Hospital vandalized in Varanasi) के मामले में पुलिस ने की जांच शुरू कर दी है.
दुर्गाकुंड क्षेत्र के कबीर नगर में किड्स केयर हॉस्पिटल है. दीपक झा के अनुसार, बिहार के सासाराम निवासी सुजीत सिंह अपने 7 माह के बच्चे को उपचार के लिए लाए थे. उसकी हालत बहुत गंभीर थी. हॉस्पिटल के डॉ. राहुल कुमार ने बच्चे की हालत के बारे में परिजनों को बताकर इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद डॉ. राहुल परिजनों को सांत्वना देते हुए अपने आवास के लिए चले गए. लगभग 45 मिनट बाद डॉ. राहुल के मोबाइल पर कॉल करके उन्हें धमकाते हुए अस्पताल आने के लिए कहा गया। डॉ. राहुल अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी.
डॉ. राहुल की पत्नी परनो घोष, स्टाफ राहुल सिंह और सुरक्षा प्रबंधक दीपक झा ने बीच-बचाव किया लेकिन हमलावर सुनने को तैयार ही नहीं थे. मारपीट और तोड़फोड़ के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था. तोड़फोड़ के कारण लगभग डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का अस्पताल में नुकसान हुआ है.
हमलावरों ने अस्पताल से भागने के दौरान डॉ. राहुल कुमार को जानमाल की धमकी दी है. इससे वह और उनका परिवार बुरी तरह से भयभीत है. इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले (child death in Varanasi) जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी में बच्चे की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़, परिजनों पर FIR दर्ज - वाराणसी के किड्स हॉस्पिटल में तोड़फोड़
गुरुवार को वाराणसी में बच्चे की मौत पर हंगामा और तोड़फोड़ हुई. इस मामले में परिजनों पर FIR दर्ज की गयी है. वाराणसी के किड्स हॉस्पिटल में तोड़फोड़ (Kids Hospital vandalized in Varanasi) हुई थी.
Etv Bharat