उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: रिश्तेदार के घर मिला कोरोना संक्रमित, सपाइयों ने काटा हंगामा - कोविड-19

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित कोविड-19 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से मरीज के गायब होने के मामले में सपाइयों ने प्रदर्शन किया. वहीं परिजनों का आरोप था कि साधु नामक कोरोना मरीज हॉस्पिटल से गायब हो गया है.

etv bharat
बीएचयू से मरीज के लापता होने पर हंगामा

By

Published : Sep 5, 2020, 1:56 AM IST

वाराणसी:जिले स्थित बीएचयू के कोविड-19 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर परिजनों ने आरोप लगाया कि साधु नाम का मरीज हॉस्पिटल से गायब हो गया है. इसके बाद परिजनों ने सिंह द्वार पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बीएचयू प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता भी विरोध प्रदर्शन में कूद पड़े और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

बीएचयू से मरीज के लापता होने पर हंगामा.

रिश्तेदार के घर था मरीज
परिवार के लोग जहां एक तरफ बीएचयू प्रशासन पर आरोप लगा रहे थे. वहीं मौके पर पहुंची लंका थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन शुरू की. पुलिस पड़ताल में पता चला कि साधु यादव अपने एक रिश्तेदार के यहां पर ही हैं. इस दौरान मरीज के मिलने की खबर लगते ही प्रदर्शन कर रहे लोग वहां से निकल गए.

प्रो. एसके माथुर ने दी जानकारी
बीएचयू हॉस्पिटल के प्रोफेसर एसके माथुर ने बताया हमारे पास ट्रामा सेंटर में एक पेशेंट आया था, जिसे चोट लगी थी. वहीं इलाज के दौरान उसका कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव आया था. इसके बाद उसे कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रशासन की मानें तो मरीज के बताए अनुसार चिकित्सकों ने उसका इलाज किया, जिसके बाद वह अपने को स्वस्थ महसूस करने लगा और घर जाने की इच्छा जताई. मरीज ने डॉक्टरों से कहा कि मैं पूरी गाइडलाइन का पालन करूंगा, जिसके बाद डॉक्टरों ने 2 सितंबर की सुबह 10:30 बजे उसे डिस्चार्ज कर दिया. जानकारी के मुताबिक मरीज पहले से बिल्कुल स्वस्थ है और अपने रिश्तेदार के यहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details