उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव में रुपए देकर धर्म परिवर्तन कराने पर हंगामा - धर्म परिवर्तन की न्यूज

वाराणसी के एक गांव में रुपए देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर हिंदू संगठन के नेताओं ने हंगामा किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Etv bharat
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी यह बोले.

By

Published : Jul 11, 2022, 11:53 AM IST

वाराणसीः जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में 50-50 हजार रुपए देकर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर गांव में हंगामा हुआ. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री गौरीश सिंह का आरोप है कि बेला गांव का एक शख्स लंबे अरसे से ईसाई मिशनरी का एजेंट है. धर्मांतरण कराने की उसकी शिकायत कई बार मिल चुकी है. आज वह बेला चौराहे पर सिद्धार्थ विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, धीरज सिंह और संपूर्णानंद त्रिपाठी से मिला. उसने चारों लोगों को कहा कि यदि आप लोग ईसाई धर्म स्वीकार लेंगे तो हम तत्काल 50-50 हजार रुपए देंगे. इसके बाद उसने कहा कि आप लोग दो घंटे बाद हमारे घर पर आएं, ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके कई लोग वहां प्रार्थना करते हुए मिल जाएंगे.

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी यह बोले.

गौरीश सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ, दिग्विजय, धीरज और संपूर्णानंद ने धर्मांतरण के लिए रुपए का लालच देने वाले के घर पर अपने कुछ दोस्तों को भेजा. वहां जाने पर पता लगा कि कई महिलाएं प्रार्थना कर रही थी तो उन्होंने उसका वीडियो बना लिया. सबूत के तौर पर वीडियो और तहरीर देकर चोलापुर थाना प्रभारी से धर्मांतरण के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. उधर, इस संबंध में सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि जिसके खिलाफ शिकायत की गई है उसे बुला कर पूछताछ की जा रही है. जांच में शिकायत सही मिलने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details