वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सामने 2 छात्र गुट अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे, जिससे लेकर विभाग में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. एक छात्र गुट ने हिंदी विभाग में ताला बंद कर दिया गया तो दूसरे छात्र गुट सड़क पर बैठकर ताला खुलवाने की मांग करने लगा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, जिसे छात्रों से जमकर झड़प हुई. दोनों छात्र गुटों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों का पहला गुट अवैध रूप से चल रही पीएचडी की कक्षाएं बंद करने की मांग कर रहा है. दूसरा गुड पीएचडी की कक्षाएं चलाने और हिंदी विभाग में बंद ताला खोलने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना के बाद की प्रॉक्टर बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों गुटों की बातें सुनने के बाद घटना के संबंध में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. दूसरे गुट की सूचना के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौके पर पहुंच गए और हिंदी विभाग के अंदर बैठे छात्रों को बलपूर्वक उठा लिया. सड़क मार्ग पर बैठे छात्रों को अंदर जाने की अनुमति दे दी, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया.