उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू हिंदी विभाग के सामने छात्रों के गुटों में हंगामा, जमकर हुआ बवाल - बीएचयू में पीएचडी की कक्षाएं बंद करने की मांग

वाराणसी के बीएचयू हिंदी विभाग के सामने छात्रों के गुटों में हंगामा हो गया. इस दौरान छात्रों के एक गुट ने पीएचडी की कक्षाएं बंद करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 1, 2023, 8:50 PM IST

बीएचयू हिंदी विभाग के सामने छात्रों के गुटों में हंगामा

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सामने 2 छात्र गुट अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे, जिससे लेकर विभाग में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. एक छात्र गुट ने हिंदी विभाग में ताला बंद कर दिया गया तो दूसरे छात्र गुट सड़क पर बैठकर ताला खुलवाने की मांग करने लगा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, जिसे छात्रों से जमकर झड़प हुई. दोनों छात्र गुटों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

छात्रों का पहला गुट अवैध रूप से चल रही पीएचडी की कक्षाएं बंद करने की मांग कर रहा है. दूसरा गुड पीएचडी की कक्षाएं चलाने और हिंदी विभाग में बंद ताला खोलने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना के बाद की प्रॉक्टर बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों गुटों की बातें सुनने के बाद घटना के संबंध में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. दूसरे गुट की सूचना के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग मौके पर पहुंच गए और हिंदी विभाग के अंदर बैठे छात्रों को बलपूर्वक उठा लिया. सड़क मार्ग पर बैठे छात्रों को अंदर जाने की अनुमति दे दी, जिसके बाद धरना समाप्त हो गया.

छात्र यादव उमेश महेंद्र ने बताया हिंदी विभाग में वीसी के आदेशानुसार फैक्ट फंडिंग कमेटी के अनुसार चार विभाग हिंदी, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, प्राचीन इतिहास. जुलाई 2022 में हुए धांधली को लेकर सारे फैसिलिटी रोक दी गयी है. फिर भी हिंदी विभाग के हेड बार बार कुलपति के आदेश का उल्लंघन कर रहे है. जिसके विरोध में विभाग बन्द कर दिया गया है.

रीसर्च छात्र रुपेश मिश्र ने बताया हम सब हिंदी विभाग के रिसर्च स्कॉलर हैं. जुलाई सत्र में हमारा एडमिशन हुआ है. अभी तक हमारा डीआरसी नहीं हुआ है, जिसे लेकर हमने कई बार पत्र लिखा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. आज 3:00 बजे हम क्लास करने आए तो देखें हमारे प्रोफेसर और छात्र बाहर हैं. कुछ छात्र अपनी मांगों को लेकर के डिपार्टमेंट को बंद कर दिया है. हमारी बस यही मांग है कि डिपार्टमेंट को खोला जाए.

यह भी पढ़ें-Varanasi की टेंट सिटी में सात फेरे लेने के साथ प्री वेडिंग शूट की सहूलियत भी मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details