वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर हो रहा विद्यार्थियों को आंदोलन हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम बीएचयू परिसर में आंदोलनरत छात्रों ने बीएचयू कुलपति का घेराव किया. इसी दौरान छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. आक्रोशित विद्यार्थियों ने कुलपति की गाड़ी पर चढ़कर नारेबाजी की.
फीस वृद्धि को लेकर BHU में हंगामा, छात्रों ने कुलपति का किया घेराव, सुरक्षाकर्मियों के साथ की हाथापाई - All India Student Council
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर हो रहा विद्यार्थियों को आंदोलन हर दिन बढ़ता जा रहा है. इसकी एक तस्वीर शुक्रवार की शाम बीएचयू परिसर में नजर आई. जहां आंदोलनरत छात्रों ने बीएचयू कुलपति का घेराव किया. इसी दौरान छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.
![फीस वृद्धि को लेकर BHU में हंगामा, छात्रों ने कुलपति का किया घेराव, सुरक्षाकर्मियों के साथ की हाथापाई Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16713697-thumbnail-3x2-img-sonali---copy.jpg)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने बताया कि कुलपति हमारे सामने से गुजरे, लेकिन उन्होंने विद्यार्थियों के मुद्दे पर बात करना उचित नहीं समझा. छात्र कुलपति से मिलने के लिए संगीत एवं कला संकाय पहुंचे तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमारे साथ बदसलूकी की. यह विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही का प्रतीक है. जब भी छात्र कुलपति से मिलना चाहते हैं तो विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी छात्रों के साथ इसी तरीके की बदसलूकी करते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद भी छात्रों का हौसला टूटने वाला नहीं हैं.