वाराणसी :आकाशीय बिजली गिरने से बाबा विश्वनाथ धाम परिसर में बने एक प्राचान मंदिर के शिखर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. क्षतिग्रस्त हुए शिखर का हिस्सा मानधातेश्वर मंदिर का है. मानधातेश्वर मंदिर मुख्य चौक से बाहर घाट वाले रास्ते पर भारत माता प्रतिमा के पीछे है. घटना के समय मंदिर के पुजारी मनीष खन्ना महादेव की आरती की तैयारी कर रहे थे. तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के शिखर पर गिरी, जिससे मंदिर के शिखर का ऊपरी हिस्सा टूटकर गिर गया.
मंदिर में पूजा पाठ करने वाले पुजारी मनीष खन्ना ने बताया कि मंगलवार की शाम को लगभग 5:30 बजे तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की तेज आवाज आई. उस समय पुजारी मंदिर के अंदर आरती की तैयारी कर रहे थे. तेज आवाज सुनकर पुजारी दौड़कर बाहर पहुंचे, तो मंदिर के ऊपरी हिस्से के टूटने की जानकारी हुई. पुजारी ने बताया कि जब उन्होंने बाहर देखा, तो जमीन पर मंदिर के शिखर का टूटा हुआ पत्थर जमीन पर पड़ा मिला.
इस बारे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश शुरू होने के बाद श्रद्धालु जलपान केंद्र और अन्य हॉल के अंदर चले गए थे. अकाशीय बिजली के गिरने के दौरान मंदिर के आसपास कोई श्रद्धालु उपस्थित नहीं था. तत्काल टूटे हुए इस शिखर की मरम्मत कराई जाएगी.
आकाशीय बिजली गिरने से वाराणसी में 3 की मौत
वाराणसी में आज बदले मौसम के मिजाज के बीच अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की जान चली गई. आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही बड़ागांव के टिकरी खुर्द निवासी महिला की मौत हो गई. इसके अलावा मिर्जामुराद में 2 अन्य लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
मिर्जामुराद क्षेत्र के अदमापुर गांव निवासी अवनीश यादव का छोटा पुत्र लल्ला यादव (उम्र 12 वर्ष) व ननिहाल में आए ज्ञानपुर जिले के गिरधरपुर गांव निवासी रामप्रीत यादव का बड़ा बेटा भुगर यादव (उम्र 15 वर्ष) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
इसे पढ़ें- G-7 समिट में दिखा यूपी के ODOP Products का जलवा, पीएम मोदी ने इन नेताओं को दिया गिफ्ट