वाराणसी: सोमवार को उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी पड़ी. इस दौरान वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सोमवार इस सीजन का सबसे अधिक गर्म दिन रहा. वाराणसी के अलावा कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 44.7, कानपुर नगर में 43, प्रयागराज में 44.7, सुल्तानपुर में 44.4, झांसी में 44.4, राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान में कुछ और वृद्धि होने की संभावना है. पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव कंडीशन जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडल में कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय न होने के कारण मौसम में परिवर्तन नहीं होगा. आने वाले 5 दिनों तक प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जोकि सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर