उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोलेरो की छत में स्पेशल चैंबर बनाकर 90 किलो गांजा ला रहे थे तस्कर, STF ने 4 आरोपियों के साथ पकड़ा - Smuggling of hemp making cavity in Bolero

यूपी एसटीफ की टीम ने तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर बोलेरो की छत में कैविटी बनवाकर गांजे को छिपाकर ला रहे थे और स्थानीय बाजार और आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए जा रहे थे.

Etv Bharat
अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2023, 7:08 PM IST

वाराणसी: यूपी एसटीफ ने मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 सक्रिय सदस्यों को रोहनियां थाना क्षेत्र के इमामी एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियो कब्जे से 90 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही विशेष कैविटीयुक्त एक बोलेरो और दो मोटरसाइकिल के साथ 1 लाख रुपये से भी ज्यादा नगद बरामद की गई है.

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट प्रयागराज नवेन्दु कुमार ने बताया कि प्रयागराज की टीम वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान मुखबिरसे सूचना मिली कि उड़ीसा से मादक पदार्थों की खेप बोलेरो से लाकर तस्कर एक गोदाम के पास मौजूद है. तस्कर गांजे को बेचने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर टीम ने गोदाम के पास पहुंचकर दबिश देते हुए सतिराम यादव, आसित पाण्डेय, अमित सिंह और अवनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से 90 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही विशेष कैविटीयुक्त कूटरचित नम्बर प्लेट सहित एक बोलेरो और दो मोटरसाइकिल व करीब 1 लाख रूपये नगद बरामद किया है.

इसे भी पढ़े-पुलिस ने चोर को दबोचा, चोरी के माल का दसवां हिस्सा पूजा पाठ पर करता था खर्च

पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ में बोलेरो चालक सतिराम ने बताया कि ' उन लोगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है. जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये उड़ीसा से लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ऊंचें दामों में बेचते है. गांजे की बड़ी खेप पकडे़ जाने पर काफी क्षति होती थी. इसलिए, अब छोटे वाहनों में विशेष कैविटी बनाकर कम मात्रा में गांजा लाया जाता है. पुलिस को धोखा देने के लिए बोलेरो की छत में एक विशेष कैविटी बनवाई गयी है. जिसके अन्दर गांजा लदा है. इस गांजे को हनुमान यादव के कहने पर मेरे साथ गये गुड्डू यादव के द्वारा उड़ीसा राज्य से लाया गया है. गुड्डू देखकर फरार हो गयाट. आसित कुमार पाण्डेय, अमित सिंह व अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से सीजर एजेन्ट का कार्य करते है. लेकिन, इसके साथ अधिक मुनाफा कमाने के लिए छिपकर गांजे को कम दामों में खरीदकर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में बेचते है. इस गांजे को स्थानीय बाजार और आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए आये थे.


यह भी पढ़े-अंतराष्ट्रीय स्मगलर की 16 करोड़ की सम्पत्ति होगी कुर्क, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details