वाराणसी: शाइन सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में करोड़ों के घोटाले का एक और आरोपी राजीव सिंह गिरफ्तार किया गया है. राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम ने इसे तब गिरफ्तार किया जब यह जयपुर के एक चार सितारा होटल में आराम फरमा रहा था. वहीं, आपको बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का अब तक तीसरे राज्य का सफल आपरेशन हैं. इसके पहले पुलिस आरोपियों को बिहार और बंगाल से भी गिरफ्तार कर चुकी है.
शातिर राजीव वाराणसी के सुसुवाही, चितईपुर का रहने वाला है. यह आधा दर्जन मामलों में कई महीनो से वांछित था. अब वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा, शाइन सिटी से जुड़ी, पिछले चंद दिनों में ये चौथी गिरफ्तारी है. पुलिस टीम गिरफ्तार राजीव को जयपुर से लेकर वाराणसी ला रही है. वाराणसी के न्यायलय से राजीव सिंह पर NBW जारी है. वहीं, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए इनाम देने की भी घोषणा की है. वहीं हाल ही में ACS Home द्वारा इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद और आसिफ नसीम पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. शातिर राजीव सिंह इस गैंग का प्रमुख सदस्य हैं.