वाराणसी :बीते दिनों जुमें की नमाज के बाद प्रदेश में हुई हिंसा की वजह से पुलिस प्रशासन सतर्क है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कमी नहीं रखना चाहता है. जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन और धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई.
यह बैठक डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के नेतृत्व में दशाश्वमेध क्षेत्र में हुई. बैठक में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इस दौरान कई हिंदू-मुस्लिम धर्म गरू मौजूद रहे. डीसीपी ने धर्म गुरुओं से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह फैलन से रोकें. अफवाहों पर कड़ी नजर बनाएं रखें, जिससे शहर की शांति व्यवस्था एवं भाईचारा कायम रहे.
बैठक के बाद ऑल इंडिया सूफी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरीद अहमद अंसारी ने बताया की शहर में अमन शांति कायम रखने के लिए आज बैठक की गई है. इस बैठक में लक्सा, चौक एवं दशाश्वमेध थाना के लोग शामिल हुए थे. यह मीटिंग पिछले गुरुवार को भी की गई थी. डीसीपी आरएस गौतम ने बताया की दशाश्वमेध क्षेत्र के तीन थाने लक्सा, चौक एवं दशाश्वमेध हैं. इस क्षेत्र के अंतर्गत धर्मगुरू व अन्य लोगों की गोष्ठी बनाई गई है. इन सभी लोगों के साथ आगामी त्यौहार के संदर्भ में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.