उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जुमे की नमाज के पहले पुलिस ने धर्मगुरुओं से की मीटिंग, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मांगा सहयोग - Police Alert for friday prayers

बीते दिनों जुमें की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेकर अब पुलिस प्रशासन कोई रिस्क नहीं चाहता है. इसलिए शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है.

पुलिस ने धर्मगुरुओं से की मीटिंग
पुलिस ने धर्मगुरुओं से की मीटिंग

By

Published : Jun 23, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 8:15 PM IST

वाराणसी :बीते दिनों जुमें की नमाज के बाद प्रदेश में हुई हिंसा की वजह से पुलिस प्रशासन सतर्क है. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कमी नहीं रखना चाहता है. जुमे की नमाज को लेकर गुरुवार को पुलिस प्रशासन और धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई.

यह बैठक डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के नेतृत्व में दशाश्वमेध क्षेत्र में हुई. बैठक में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इस दौरान कई हिंदू-मुस्लिम धर्म गरू मौजूद रहे. डीसीपी ने धर्म गुरुओं से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह फैलन से रोकें. अफवाहों पर कड़ी नजर बनाएं रखें, जिससे शहर की शांति व्यवस्था एवं भाईचारा कायम रहे.

पुलिस ने धर्मगुरुओं से की मीटिंग

बैठक के बाद ऑल इंडिया सूफी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फरीद अहमद अंसारी ने बताया की शहर में अमन शांति कायम रखने के लिए आज बैठक की गई है. इस बैठक में लक्सा, चौक एवं दशाश्वमेध थाना के लोग शामिल हुए थे. यह मीटिंग पिछले गुरुवार को भी की गई थी. डीसीपी आरएस गौतम ने बताया की दशाश्वमेध क्षेत्र के तीन थाने लक्सा, चौक एवं दशाश्वमेध हैं. इस क्षेत्र के अंतर्गत धर्मगुरू व अन्य लोगों की गोष्ठी बनाई गई है. इन सभी लोगों के साथ आगामी त्यौहार के संदर्भ में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

जुमे की नमाज के लिए उन्नाव पुलिस अलर्ट
शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के लिए उन्नाव पुलिस सतर्क है. गुरुवार को उन्नाव की सड़कों पर लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह व कमिश्नर रंजन कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल ने जनपद के उच्चाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया.

जुमे की नमाज के लिए उन्नाव पुलिस अलर्ट

आईजी जोन, लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उन्नाव जनपद में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पैदल गस्त किया गया है. साथ ही उन्हें निर्देशित किया है कि कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

इसे पढ़ें- प्रयागराज हिंसा मामले में अब तक 105 लोग हुए गिरफ्तार, सपा पार्षद भी हिंसा मामले में हैं फरार

Last Updated : Jun 23, 2022, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details