वाराणसी:यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए. इस नगर निकाय चुनाव में एक तस्वीर वायरल हुई थी. वह तस्वीर चुनावी समर में महिला सीट होने के बाद तेजी से होने वाले विवाह की थी. कुछ ऐसी स्थिति वाराणसी के वार्ड नंबर 52 की भी रही है. जहां महिला सीट होने के कारण आनन-फानन में प्रत्याशी रिजवाना शाहीन फिरदौस और समीम फिरदौस ने निकाह किया था. इस विवाह के बाद शाहीन ने समाजवादी पार्टी से महिला प्रत्याशी के तौर पर चुनावी समर की शुरुआत कर जीत हासिल की.
चुनाव में जीत के लिए किया था निकाह, बन गईं शहर की सबसे युवा पार्षद - भारतीय जनता पार्टी
यूपी नगर निकाय चुनाव में वाराणसी की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रिजवाना शाहीन फिरदौस सबसे युवा पार्षद बनी हैं. उनके पति ने कहा कि उन्होंने चुनावी समर में ही निकाह किया था.
वाराणसी के वार्ड नंबर 52 की समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी रिजवाना शाहीन फिरदौस का निकाह एक गुडलक के साथ आया. उन्होंने इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की है. इसके साथ ही वह वाराणसी की सबसे युवा पार्षद भी बनी हैं. वहीं, दूसरी ओर पहली बार उनका वार्ड नगर निगम का हिस्सा भी बना है. ईटीवी भारत से युवा पार्षद रिजवाना शाहीन फिरदौस ने बताया कि वह अपने वार्ड का विकास के साथ महिलाओं को शिक्षित कर उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की उनकी प्रथमिकता है. जबकि उनके पति समीम फिरदौस ने बताया कि चुनावी समर में ही उन्होंने शादी की थी. उनकी शादी उनके लिए काफी ज्यादा शुभ फलदाई रही. आज उनकी पत्नी उनके वार्ड की पहली महिला पार्षद बनी हैं. उन्होंने कहा कि वह जनता ने उनका साथ दिया. वह जनता का सम्मान करते हैं. इसके साथ ही वह जनता की सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे.