वाराणसीः प्रदेश के सरकारी स्कूलों की कक्षा 6, 7, 8 की कक्षाओं में अब स्वच्छता की पाठशाला लगेगी. स्वच्छता की पाठशाला में जहां इसकी बारीकियां बताई जाएंगी, वहीं इन स्कूलों में बाकायदा एक हाइजीन कॉर्नर भी बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इन क्लास और कॉर्नर के साथ ही बच्चियों को पर्सनल हाइजीन के बारे में समझाने के लिए भी विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. मासिक धर्म और अन्य शारीरिक समस्याओं के समय बच्चियों को किस तरीके से अपना हाइजीन मेंटेन करना है. इसकी जानकारी भी दी जाएगी.
प्रदेश सरकार इस समय सभी परिषदीय स्कूलों की स्थिति सुधारने में लगी हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है. स्कूलों के खुलने के साथ ही वहां पर स्वच्छता और खाने-पीने की चीजों की जांच होगी. इसके साथ ही कमरों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आदेश है. वहीं, दूसरी ओर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हाइजीन की शिक्षा देने का प्लान है. उन्हें इसके लिए कक्षाएं लगाकर बताया जाएगा. विद्यालय में बच्चियों को शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में भी शिक्षा दी जाएगी.
सभी स्कूलों में हैंडवाशिंग यूनिट स्थापित:इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने बताया कि बच्चों के हाइजीन पर बहुत पहले से ही ध्यान दिया जा रहा है. इस संबंध में हम लोगों ने लगभग सभी स्कूलों में हैंडवाशिंग यूनिट स्थापित की हैं. समय-समय पर प्लान भी चलाते रहते हैं. शिक्षक भी हाइजीन को लेकर बच्चों को बताते रहते हैं. गर्ल्स हाइजीन के लिए भी हम लोग काम कर रहे हैं. कक्षा 6, 7, 8 की बच्चियों के लिए सैनेटरी नैपकीन वगैरह सीएमओ ऑफिस से हमें मिलता है.